23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 लाख में SUV खरीदने का मौका, बुक करें सिर्फ 11 हजार में

Nissan Magnite, Most Affordable Compact SUV: 5 लाख रुपये के बजट में अगर आप दमदार कार खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. 5 लाख रुपये से कम कीमत में नयी एसयूवी खरीदने का 31 दिसंबर तक आपके पास बेहतरीन मौका है. आप 4.99 लाख रुपये की शुरुआत कीमत पर निसान की नयी SUV मैग्नाइट खरीद सकते हैं. बता दें कि निसान मैग्नाइट भारतीय बाजार में 2 दिसंबर को लॉन्च हुई.

Nissan Magnite, Most Affordable Compact SUV: 5 लाख रुपये के बजट में अगर आप दमदार कार खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. 5 लाख रुपये से कम कीमत में नयी एसयूवी खरीदने का 31 दिसंबर तक आपके पास बेहतरीन मौका है. आप 4.99 लाख रुपये की शुरुआत कीमत पर निसान की नयी SUV मैग्नाइट खरीद सकते हैं. बता दें कि निसान मैग्नाइट भारतीय बाजार में 2 दिसंबर को लॉन्च हुई.

जापानी कंपनी निसान मोटर्स ने Magnite SUV को महज 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. कंपनी ने 11,000 रुपये के टोकन मनी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. अपनी किफायती कीमत के साथ Magnite भारत की सबसे सस्ती SUV बन गई है.

लॉन्च ऑफर के तहत निसान ने मैग्नाइट एसयूवी की शुरुआती कीमत 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए 4.99 लाख रुपये रखी है. 31 दिसंबर के बाद मैग्नाइट की शुरुआती कीमत बढ़कर कीमत 5.54 लाख रुपये हो जाएगी. ऐसे में 31 दिसंबर तक निसान मैग्नाइट बुक कराने पर फायदा है.

Also Read: Nissan Magnite से पर्दा उठा, कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस Compact SUV

नयी मैग्नाइट के एक लीटर के पेट्रोल संस्करण का दाम 4.99 लाख से 7.55 लाख रुपये है. वहीं एक लीटर के टर्बो पेट्रोल ट्रिम्स की कीमत 6.99 लाख से 8.45 लाख रुपये है. टर्बो पेट्रोल सीवीटी संस्करण का दाम 7.89 लाख से 9.35 लाख रुपये है.

निसान मैग्नाइट को कुल दो इंजन व तीन गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लाया गया है. इंजन की बात करें, तो इसे दो इंजन ऑप्शन्स 1.0 लीटर पेट्रोल व 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल में उतारा गया है. पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और टर्बो पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है.

निसान मैग्नाइट के फीचर्स की बात करें, तो इसके बेस वेरिएंट में 16 इंच व्हील, स्किड प्लेट, फंक्शनल रूफ रेल, 3.5 इंच का LCD क्लस्टर, सभी पॉवर विंडोज और डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है. इसके साथ ही टॉप वेरिएंट में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं.

Also Read: Most Affordable SUV: यह कंपनी लायी सबसे सस्ती एसयूवी कार, खूबियां दमदार

निसान मैग्नाइट कार में 8 इंच फ्लोटिंग टच स्क्रीन, 7 इंच का TFT मीटर, ऑटोमैटिक AC, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल व फोल्डेबल ORVM, वॉइस रेकग्निशन, पुश बटन स्टार्ट, 6 स्पीकर ऑडियो, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर और टायर प्रेशर मोनिटर आदि फीचर्स भी दिये गए हैं.

इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है. इसमें चारों तरफ कैमरा दिये गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं. एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं. केबिन में एंड्रॉएड ऑटो के लिए सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है.

निसान मैग्नाइट को 5 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा गया है. कार के मोनोटोन कलर ऑप्शन्स में स्टॉर्म व्हाइट, ओनेक्स ब्लैक, ब्लेड सिल्वर, ब्राउन सैंडस्टोन और फ्लेयर गार्नेट रेड कलर का विकल्प मिलता है, वहीं डुअल-टोन कलर ऑप्शन में विविड ब्लू एंड स्टॉर्म व्हाइट, फ्लेयर गार्नेट रेड एंड ओनेक्स ब्लैक और पर्ल व्हाइट एंड ओनेक्स ब्लैक रंग का विकल्प मिलता है.

Also Read: Safest Car: क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग पानेवाली भारत की सबसे सुरक्षित कार कौन है?

Nissan Magnite की बिक्री पहले भारत में शुरू होगी, बाद में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा. इस एसयूवी की टक्कर Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Ford Ecosport, Mahindra XUV 300, Toyota Urban Cruiser, Honda WR-V और नई लॉन्च Kia Sonet से होगी.

Also Read: Honda Amaze, City, Civic, Jazz, WR-V कारों पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट, यहां जानें ऑफर डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें