पटना. अगले कुछ दिनों तक बिहार में मौसम सामान्य रहेगा. मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं जतायी जा रही है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान का असर भी बिहार में देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान का बिहार पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं दिखेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के इलाकों के ऊपर चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे आद्रता आ रही है.
रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि की संभावना है, लेकिन अगले चार से पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने जा रहा.
बुधवार की तुलना में गुरुवार को पटना, गया और भागलपुर के दिन के तापमान में थोड़ी कमी आयी. आकाश में कई जगह पर आंशिक तौर पर बादल छाए रहे जिसकी वजह से दिन के वक्त ठंड थोड़ी ज्यादा महसूस हुई.
हालांकि रात के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सबसे कम तापमान गुरुवार को गया में 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार की शाम से पटना में कोहरा भी देखने को मिला है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 से 4 दिनों में कोहरा धीरे-धीरे बढ़ेगा.
Posted by Ashish Jha