20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना आउटर रिंग रोड के लिए 14 किमी जमीन अधिग्रहण का खर्च देगा केंद्र

जमीन अधिग्रहण का करीब 900 करोड़ रुपये खर्च केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वहन करेगा.

पटना : राज्य में भारतमाला परियोजना में शामिल पटना आउटर रिंग रोड के करीब 130 किमी में से रामनगर-कच्ची दरगाह के 14 किमी जमीन अधिग्रहण का करीब 900 करोड़ रुपये खर्च केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वहन करेगा.

इसके साथ ही भारतमाला परियोजना में नयी स्वीकृत नौ सड़क परियोजनाओं के जमीन अधिग्रहण का खर्च भी केंद्र सरकार वहन करेगी.

इसकी कुल लंबाई करीब 698 किमी है. सूत्रों के अनुसार भारतमाला परियोजना के तहत मोहनिया-आरा के दो पैकेज के साथ-साथ इंटर कॉरिडोर के तहत औरंगाबाद-दरभंगा के चार पैकेज, सासाराम-पटना, अदलबारी-मानिकपुर, भजनपुर-केसर-सिसौना सहित भारत-नेपाल सीमा के समानांतर पथ निर्माण योजना के तहत 552 किलोमीटर दस मीटर चौड़ा सड़क का निर्माण होना है.

भारतमाला परियोजना

भारतमाला परियोजना की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 में की थी. इसमें सीमा और इंटरनेशनल कनेक्टिविटी वाले प्रोजेक्‍ट शामिल किये गये. साथ ही बंदरगाहों तक पहुंचने के रास्ते और नेशनल कॉरिडोर्स को विकसित किया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें