20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नहर में पलटी कार, तिलक समारोह में डांस करने पटना जा रहीं ओड़िशा की तीन डांसर सहित 4 की मौत

Bihar News: अरवल से पटना तिलक समारोह में भाग लेने कार से जा रही तीन नर्तकियों समेत चार लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी. एनएच 139 पर प्रसादी इंग्लिश गांव के पास कार नहर में पलट गयी, जिससे चारों की जा चली गयी. हादसा बुधवार की देर रात की है.

Bihar News: अरवल से पटना तिलक समारोह में भाग लेने कार से जा रही तीन नर्तकियों समेत चार लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी. एनएच 139 पर प्रसादी इंग्लिश गांव के पास कार नहर में पलट गयी, जिससे चारों की जा चली गयी. हादसा बुधवार की देर रात की है. सभी कलाकार मनोरमा थिएटर नामक नृत्य-संगीत की कंपनी से जुड़े हुए थे. सभी कार में सवार होकर अरवल से पटना कला की प्रस्तुति करने जा रहे थे कि रास्ते में नहर में कार पलट गयी.

घटना में कार पर सवार तीन नर्तकियां और एक अन्य कलाकार की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य नर्तकी घायल हो गयी, जिसे सदर अस्पताल, अरवल में प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. मृत नर्तकियों में मनीषा, सुप्रिया, लखी और लकी कुमार शामिल हैं. वहीं रूपाली नामक नर्तकी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम रविशंकर चौधरी, स्थानीय विधायक महानंद प्रसाद, एसडीओ दुर्गेश कुमार, एसडीपीओ शशिभूषण सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही घायल नर्तकी का विशेष इलाज करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, सभी नर्तकियां ओड़िशा की रहनेवाली थीं और शादी समारोह में नाच-गाना करती थीं.

मनोरमा थिएटर के संचालक ने ही सभी नर्तकियों को अरवल लाया था. सभी एक तिलक समारोह में प्रस्तुति देने पटना जा रही थीं. कार पर सवार चारों नर्तकियां एवं एक अन्य पुरुष कलाकार पटना के लिए रवाना हुए थे.

गाड़ी एनएच 139 पर प्रसादी इंग्लिश गांव के पास नहर में पलट गयी. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को कार से बाहर निकाला, जिनमें चार की जान चली गयी थी.

Also Read: Coronavirus in Madhya pradesh: Bhopal Gas Tragedy के कितने पीड़ितों की कोरोना से मौत? शिवराज सरकार के मुकाबले NGO के आंकड़ें दोगुना

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें