केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विकिपीडिया (Wikipedia) से अपने मंच से उस लिंक को हटाने को कहा है जिसमें जम्मू कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology ) ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 की धारा 69ए के तहत विकिपीडिया को लिंक हटाने का निर्देश दिया है.
कैसे आया मामला सामने
दरअसल इस मामले को एक टि्वटर उपयोगकर्ता द्वारा सामने लाया गया. उसने कहा कि विकिपीडिया के भारत-भूटान संबंधों से जुड़े पृष्ठ में गलत तरीके से जम्मू कश्मीर के नक्शे को दिखाया गया है और सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया.
सूत्रों ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मंत्रालय ने 27 नवंबर, 2020 को आदेश जारी कर विकिपीडिया को नक्शे को हटाने को कहा क्योंकि यह भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है.
Ministry of Electronics and Information Technology has issued an order under Section 69A of the Information Technology Act, 2000 directing Wikipedia to remove the link from their platform that has shown the wrong map of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/MPkvQUG5RH
— ANI (@ANI) December 2, 2020
सरकार कर सकती है वेबसाइट को बैन
अगर सरकार के निर्देश का पालन नहीं किया जाता है, तो सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है. नक्शे में बदलाव नहीं होने की स्थिति में सरकार कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है. कार्रवाई के तहत पूरे मंच तक पहुंच को ‘ब्लॉक’ करना भी शामिल है.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
यह पहली बार नहीं हुआ जब भारत सरकार ने किसी प्लेटफॉर्म पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर सख्ती दिखाई है. इससे पहले ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा बता दिया था. जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर के सीईओ से माफी मांगने को कहा था. इसके बाद ट्विटर ने संसदीय पैनल के सामने लिखित तौर पर माफी मांगी थी.
Posted By – Arbind Kumar Mishra