15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cardrona Bra Fence: असहनीय तकलीफ, समाज की खामोशी, औरतों का इजहार और ‘ब्रा’ की एक दीवार

Cardrona Bra Fence: एशिया, यूरोप से लेकर अफ्रीका के विकासशील देशों से लेकर अमेरिका जैसे संभ्रांत देशों में स्तन कैंसर के मामलों में हर साल इजाफा हो रहा है. हर साल हजारों मौतें भी होती हैं. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक खास ब्रा की दीवार बनाई गई है.

महिलाओं के अधिकारों के लिए खूब बातें होती है. दुनियाभर में महिलाओं को सशक्त बनाने के दावे होते हैं. इन सबके बीच स्तन कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर) के फैलते मामलों को रोकने में कोई खास कोशिश नहीं हो रही है. एशिया, यूरोप और अफ्रीका के विकासशील देशों से लेकर अमेरिका जैसे विकसित देशों में स्तन कैंसर के मामलों में हर साल इजाफा हो रहा है. स्तन कैंसर से हर साल हजारों मौतें भी होती हैं. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक खास ब्रा की दीवार बनाई गई है.

Also Read: Winter Season Health Tips: बढ़ती ठंड में बीपी का उतार-चढ़ाव ब्रेन हेमरेज का बन सकता है कारण, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
न्यूजीलैंड में ब्रा की खास दीवार

न्यूजीलैंड के ब्रा की दीवार से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है. न्यूजीलैंड के ओटागो के कार्डोना वैली रोड पर एक बाड़ है. साल 1999 के दिसंबर महीने में लोगों ने बाड़ पर लटकाए गए चार ब्रा को देखा. इसके बाद बाड़ पर ब्रा लटकाने की प्रथा शुरू हो गई. इसका मुख्य मकसद ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दुनियाभर में स्तन कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर) के हर साल 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आते हैं. जबकि, 4.50 लाख से ज्यादा महिलाओं की मौत हो जाती है.

स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता

दुनियाभर में महिलाओं को होने वाली सबसे ज्यादा घातक बीमारी का नाम स्तन कैंसर ही है. इसको देखते हुए कार्डोना ब्रा फेंस (Cardrona Bra Fence) के जरिए जागरूकता फैलाई जा रही है. इसके साथ ही मरीजों की मदद भी की जाती है. न्यूजीलैंड का कार्डोना ब्रा फेंस टॉप टूरिस्ट स्पॉट में शुमार है. यहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. इस खास बाड़ को देखने काफी भीड़ भी लगती थी, जिससे आए दिन ट्रैफिक जाम होता था. इसको देखते हुए दीवार को मुख्य सड़क से अंदर शिफ्ट कर दिया गया है.

Also Read: Corona Vaccine लगने के बाद हो सकता है बुखार, माइग्रेन, पेट दर्द समेत अन्य साइड इफेक्ट्स, वैज्ञानिकों ने चेताया
स्तन कैंसर से किन्हें है खतरा?

  • 55 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं

  • अत्यधिक शराब का सेवन

  • पीरियड्स में गड़बड़ी

  • अधिक उम्र में मां बनना

  • जेनेटिक तरीके से भी खतरा

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें