नयी दिल्ली : एक सप्ताह पहले तमिलनाडु में आये चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) का असर अभी पूरी तरह समाप्त भी नहीं हुआ है कि मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने एक और चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ (Cyclone Burevi) की चेतावनी जारी कर दी है. आज यानी कि दो दिसंबर को इस चक्रवाती तूफान के श्रीलंकाई तट से टकराने की उम्मीद है. वहीं चार दिसंबर तक इसके तमिलनाडु के तट तक पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरे दबाव क्षेत्र ने मजबूत होकर चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ का रूप ले लिया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आसपास कोमोरिन इलाके की ओर आने की आशंका है. विभाग ने बताया कि उसके बाद वह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा.
इससे पहले ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि तीन दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. एक सप्ताह के अंदर तमिलनाडु में आने वाला यह दूसरा चक्रवाती तूफान है. मौसम विभाग ने बताया कि इस चक्रवात के कारण राज्य में 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
Also Read: Cyclone Nivar: कौन तय करता है चक्रवाती तूफान का नाम? पूरी प्रक्रिया समझ लीजिए
मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान बुरेवी के कारण तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार अधिकतम 85 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. केरल के दक्षिणी जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने केरल के ही कोट्टायम, एनार्कुलम और इडुक्की जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को समुंद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गयी है. मदुआरों को मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु-केरल के तटों के पास नहीं जाने और श्रीलंकाई तटों से दूर रहने की सलाह दी गयी है. भारत में आने वाला यह साल का चौथा चक्रवाती तूफान है. इससे पहले मई में ‘अम्फान’, जून में ‘निसर्ग’ और नवंबर में ‘निवार’ तूफान भारत में तबाही मचा चुके हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.