पटना . पटना एम्स में सोमवार को आठ लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 18 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना के मुरलिचक निवासी 43 वर्षीय, वजीरगंज गया निवासी 72 वर्षीय उमेश प्रसाद सिंह, आशियाना नगर पटना निवासी 65 वर्षीया गायत्री देवी, सीवान के नयी बस्ती महादेवा निवासी 85 साल के राधाकृष्ण भगत, शाहगंज पटना सिटी निवासी 83 वर्षीय रामबाबू महतो की मौत कोरोना से हो गयी.
वहीं गया के नूतन नगर चांद चौराहा निवासी 57 वर्षीय अरुण कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण निवासी 69 वर्षीय रामएकबाल प्रसाद व औरंगाबाद शास्त्रीनगर निवासी 66 साल के गुप्तेश्वर प्रसाद की मौत कोरोना से हो गयी.
वहीं सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 18 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिनमें पटना, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, अररिया, गोपालगंज नवादा, सुपौल, लखीसराय के मरीज हैं. एम्स में नौ लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
पटना में कोरोना के रोजाना मिलने वाले केसों में गिरावट दर्ज की गयी है. जिले में सोमवार को 154 नये कोरोना केस मिले हैं. इन नये केसों के साथ ही जिले में अब तक सामने आये कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 42,171 हो गयी है.
जिले में अब तक कोरोना से लड़ कर 39915 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 326 मरीजों की कोरोना से जिले में मौत हो चुकी है. पटना में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1930 है.
दूसरी ओर सोमवार को पीएमसीएच में आरटीपीसीआर से 539 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें छह पॉजिटिव आये हैं. ये सभी पीएमसीएच के मरीज हैं. द रैपिड एंटीजन किट से 115 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें एक पॉजिटिव मिला.
Posted by Ashish Jha