13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Bihar: कोरोना को लेकर राजधानी पटना में विशेष सतर्कता, बनाए गए 18 नये कंटेनमेंट जोन, जानें हर जिले का आंकड़ा

पटना शहरी क्षेत्र में 18 नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने सोमवार को इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिये हैं. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को इन कंटेनमेंट जोन में बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया है.

पटना शहरी क्षेत्र में 18 नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने सोमवार को इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिये हैं. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को इन कंटेनमेंट जोन में बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया है.

नये कंटेनमेंट जोन

ये नये कंटेनमेंट जोन पीसी कॉलोनी लोहिया नगर, बीएन अपार्टमेंट कंकड़बाग, नूतन टावर कंकड़बाग, 61 एलआइसी कॉलोनी कंकड़बाग, रेवती अपार्टमेंट काशीपुर बांकीपुर, गोदावरी सदन राजेंद्र नगर, प्रोफेसर कॉलोनी कंकड़बाग, संत इंक्लेव नेहरू नगर, राजकिशोरी अपार्टमेंट जीडी मिश्रा पथ, वसुंधरा अपार्टमेंट नेहरू नगर, अली हाउस कुर्जी रोड, इंद्रपुरी रोड संख्या 5 बी, कृश मथुरा अपार्टमेंट मौर्य पथ खाजपुरा, हरिशरण रेसीडेंसी खाजपुरा, रोड संख्या 96 राजीव नगर, पुलिस लाइन राजीव नगर, हरीचरण रेसीडेंसी खाजपुरा, फ्लैट संख्या 305 तारा टावर 19 फीट रोड में बनाये गये हैं.

पटना एम्स में सोमवार को आठ लोगों की कोरोना से मौत

पटना एम्स में सोमवार को आठ लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 18 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना के मुरलिचक निवासी 43 वर्षीय, वजीरगंज गया निवासी 72 वर्षीय उमेश प्रसाद सिंह, आशियाना नगर पटना निवासी 65 वर्षीया गायत्री देवी, सीवान के नयी बस्ती महादेवा निवासी 85 साल के राधाकृष्ण भगत, शाहगंज पटना सिटी निवासी 83 वर्षीय रामबाबू महतो, गया के नूतन नगर चांद चौराहा निवासी 57 वर्षीय अरुण कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण निवासी 69 वर्षीय रामएकबाल प्रसाद व औरंगाबाद शास्त्रीनगर निवासी 66 साल के गुप्तेश्वर प्रसाद की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 18 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिनमें पटना, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, अररिया, गोपालगंज नवादा, सुपौल, लखीसराय के मरीज हैं. इसके अलावा एम्स में नौ लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

कोरोना अपडेट : आंकड़ा

जिला -कुल- पॉजिटिव- केस- डिस्चार्ज -नया

पटना 42171 39915 154

मुजफ्फरपुर 10760 10478 21

भागलपुर 8983 8691 15

बेगूसराय 7282 7172 03

पूर्वी चंपारण 8032 7866 07

मधुबनी 7303 7157 05

कटिहार 6839 6722 03

गया 7339 7103 16

नालंदा 7668 7527 14

पूर्णिया 8828 8636 29

सारण 6566 6372 22

रोहतास 6451 6352 02

अररिया 6939 6817 08

पश्चिम चंपारण 5773 5697 01

सहरसा 6428 6216 29

भोजपुर 4781 4657 03

समस्तीपुर 4941 4702 18

वैशाली 5133 5038 04

गोपालगंज 5390 5311 01

सीवान 4389 4229 07

औरंगाबाद 4793 4669 05

बक्सर 3854 3789 04

सीतामढ़ी 4085 4023 03

सुपौल 5366 5240 09

दरभंगा 3859 3734 08

जहानाबाद 4111 4019 02

मुंगेर 3973 3829 01

मधेपुरा 4636 4530 10

किशनगंज 4038 3956 05

खगड़िया 2955 2922 02

नवादा 3839 3711 16

लखीसराय 3493 3430 03

शेखपुरा 2938 2912 01

बांका 3234 3143 03

जमुई 3044 2966 15

अरवल 2172 2137 06

कैमूर 1912 1850 01

शिवहर 1318 1280 00

…….

कुल 457

कुल मौत : 1264

एक्टिव केस : 5553

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें