Farmer Protest, Kisan Andolan News:कृषि कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी है. 26 नवंबर से दिल्ली के बॉर्डर पर जमे पंजाब और देश के बाकी हिस्सों से आये किसानों का आंदोलन लगातार पांच दिन से जारी है. किसानों के इस प्रदर्शन को लेकर सरकार भी गंभीर दिख रही है, सोमवार को एक बार फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री अमित शाह से मिले. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों के प्रदर्शन पर बयान दिया है.
केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत करना चाहती है, जब बातचीत हो जाएगी तो किसानों को सही मायने में ये जानकारी मिल जाएगी कि उनकी किसी भी फसल की खरीद में कोई बाधा नहीं आने वाली है। ये(आंदोलन) अकारण हो रहा है: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार #FarmersProtest pic.twitter.com/PlxsJuj1lk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2020
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों के प्रदर्शन पर कहा कि कृषि कानून से फायदा होगा. केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत करना चाहती है, जब बातचीत हो जाएगी तो किसानों को सही मायने में ये जानकारी मिल जाएगी कि उनकी किसी भी फसल की खरीद में कोई बाधा नहीं आने वाली है. सीएम नीतीश ने कहा कि राजधानी दिल्ली में किसानों के आंदोलन अकारण हो रहा है.
बता दें कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बॉर्डर पर बैठे किसानों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सशर्त बुराड़ी ग्राउंड पर बैठने का प्रस्ताव दिया था लेकिन इसे आंदोलनकारियों ने ठुकरा दिया है. इसी बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि ‘नए कृषि कानून APMC मंडियों को समाप्त नहीं करते हैं। मंडिया पहले की तरह ही चलती रहेंगी। नए कानून ने किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आजादी दी है.