15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज में पुआल संग किसान को जिंदा जलाया, पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज जनपद में किसान को जिंदा जला दिया गया. सोरांव थाना क्षेत्र के तेजूपुर गांव में 50 वर्षीय किसान को जिंदा जलाकर मारने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. घरवालों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वारदात के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. हत्‍या की वारदात को शुक्रवार की रात अंजाम दिया गया.

प्रयागराज जनपद में किसान को जिंदा जला दिया गया. सोरांव थाना क्षेत्र के तेजूपुर गांव में 50 वर्षीय किसान को जिंदा जलाकर मारने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. घरवालों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वारदात के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. हत्‍या की वारदात को शुक्रवार की रात अंजाम दिया गया.

तेजूपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र शर्मा खेती करते थे. गांव में ही उसे पट्टे की जमीन मिली थी. उसी जमीन पर पुआल रखा हुआ था. वहीं पर हरिश्चंद्र शुक्रवार रात सो रहा था. इसी दौरान पुआल में आ लग गयी. आग की चपेट में आने से हरिश्चंद्र की जलकर मौत हो गयी. शनिवार सुबह परिवार वाले और कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो जला हुआ पुआल देखकर परेशान हो गए. उनकी नजर लाश पर पड़ी तो हतप्रभ रह गये. स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया तो खलबली मच गयी.

सूचना मिलते ही सीओ, इंस्पेक्टर समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी. नाराज लोगों को किसी तरह समझाते हुए शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया. स्वजनों ने आरोप लगाया कि पट्टे की जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. वह लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते थे, जिसका विरोध हो रहा था. इसी के चलते हरिश्चंद्र को जिंदा जलाकर मार डाला गया.

Also Read: बनारस की गंगा में क्रूज पर सवार होकर भव्य देव दीपावली देखेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के लिए पानी में डाला जाएगा जाल

सीओ सोरांव अमिता सिंह का कहना है कि घरवालों ने गांव के आजाद, रमेश समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया गया है, जिसकी जांच चल रही है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें