बिजली कंपनी ने अगले साल (2021-22) का बिजली दर (टैरिफ) तय करने का आवेदन बिहार विद्युत विनियामक आयोग को देने के लिए आयोग से 31 दिसंबर तक का समय मांगा है. पहले यह आवेदन 15 नवंबर तक देने की समय- सीमा थी, लेकिन कोरोना संकट के कारण बिजली कंपनी ने अतिरिक्त समय की मांग की है. आवेदन आने के बाद आयोग आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा. फिलहाल बिजली दर (टैरिफ) 31 मार्च 2021 तक लागू है. नयी बिजली दर एक अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक लागू रहेगी.
सूत्रों का कहना है कि बिजली कंपनी अगले साल बिजली दर (टैरिफ) में 10 से 25 फीसदी बढ़ोतरी का आवेदन देने की तैयारी कर रही है. हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय बिहार विद्युत विनियामक आयोग का होगा. राज्य में लगातार दो साल 2019-20 और 2020-21 में बिजली दर में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. 2020-21 में ताे आम उपभोक्ताओं के लिए मीटर रेंट खत्म कर दिया गया था, साथ ही 10 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गयी थी.
बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सूत्रों का कहना है कि बिजली दर निर्धारित करने के लिए बिजली कंपनी के आवेदन पर आयोग गहन अध्ययन करता है. इसमें कई मानकों का ध्यान रखा जाता है. साथ ही आमलोगों से राय मांगी जाती है. जगह-जगह कोर्ट लगाकर जन सुनवायी की जाती है. सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आयोग अपना निर्णय देता है.
Also Read: Patna metro: बिहार में मेट्रो की तैयारी जोरों पर, बिजली मुहैया कराने टेंडर जारी, जानें कब तक पूरा होगा काम
बिजली कंपनी ने बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ राज्यभर में कार्रवाई शुरू कर दी है. बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं. वहीं बिजली बिल जमा करने के लिए कंपनी ने रविवार को छुट्टी के दिन भी बिलिंग काउंटर खुलवाया है. वहां कोरोना संक्रमण रोकने संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. इसका मकसद काउंटर पर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की सुविधा देना है.
कंपनी के सूत्रों का कहना है कि बिजली बिल के आउटस्टेंडिंग अमाउंट को तय समयसीमा तक जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटा जा रहा है. हालांकि, बिजली बिल जमा करने के लिए कंपनी ने ऑनलाइन भी व्यवस्था की है. समय पर ऑनलाइन बिल जमा करने वालों को ढाई फीसदी और काउंटर पर जमा करने वालों को डेढ़ फीसदी की छूट मिलती है.
Posted by: Thakur Shaktilochan