12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sachet-Parampara Engagement: कबीर सिंह के संगीत निर्देशक जोड़ी सचेत परंपरा ने की सगाई, लंबे वक्त से एक दूसरे को कर रहे थे डेट

Sachet-Parampara Engagement: कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म में संगीत देने वाली संगीत निर्देशक जोड़ी सचेत टंडन (sachet tandon) और परंपरा ठाकुर (parampara thakur) ने सगाई कर ली है. सगाई के मौके की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसके लिए इस स्टार कपल ने बेहद प्यारा फोटोशूट करवाया है. दोनों की सगाई के बाद फैंस को एक चौंकाने वाला सरप्राइज मिला है क्योंकि सचेत और परंपरा में से किसी ने भी इससे पहले ना तो सगाई और ना ही अपने रोमैंटिक रिलेशनशिप के बारे में जानकारी दी थी. दोनों सगाई की तस्वीरों में एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे दिखाई दे रहे हैं.

Sachet-Parampara Engagement: कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म में संगीत देने वाली संगीत निर्देशक जोड़ी सचेत टंडन (sachet tandon) और परंपरा ठाकुर (parampara thakur) ने सगाई कर ली है. सगाई के मौके की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसके लिए इस स्टार कपल ने बेहद प्यारा फोटोशूट करवाया है. दोनों की सगाई के बाद फैंस को एक चौंकाने वाला सरप्राइज मिला है क्योंकि सचेत और परंपरा में से किसी ने भी इससे पहले ना तो सगाई और ना ही अपने रोमैंटिक रिलेशनशिप के बारे में जानकारी दी थी. दोनों सगाई की तस्वीरों में एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे दिखाई दे रहे हैं.

फैन का था कुछ ऐसा रिएक्शन

फैन ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, ‘तो हमारी प्यारी जोड़ी पूरी जिंदगी के लिए एक-दूसरे की हो गई है. हालांकि उन्होंने पहले कुछ भी नहीं बताया था. लेकिन हमें किसी बातचीत की जरूरत नहीं है. हमने खुद अपनी प्यारी जोड़ी के इन खास लम्हों का पता लगा लिया है. आप दोनों को बधाई देता हूं. हम आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.’

https://www.instagram.com/p/CIISL8VBAcH/

इन फिल्मों में दिया है संगीत

सचेता-परंपरा टॉयलेट एक प्रेम कथा, यमला पगला दीवाना फिर से, बत्ती गुल मीटर चालू, कबीर सिंह, साहो, अर्जुन पटियाला, जबरिया जोडी, पल पल दिल के पास, पति पत्नी और वो, तान्हाजी, स्ट्रीट डांसर, मलंग, बागी 3, सडक 2 जैसी फिल्मों में संगीत दिया. आने वाले दिनों में सचेत-परंपरा की जोड़ी शहिद कपूर की फिल्म जर्सी का संगीत देने वाले हैं.

यूं नजर आए सचेत-परंपरा

फोटोज में दिख रहा है कि जहां एक तरफ सचेत ने अपनी सगाई के लिए पिंक रंग का सूट पहना है तो वहीं परंपरा ने सचेत से मैचिंग रंग का आउटफिट पहना है. अपनी सगाई में परंपरा पिंक रंग की शिमरी साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. ये फोटोज जैसे ही सामने आईं वैसे ही इंटरनेट पर वायरल हो गईं, इस क्यूज जोड़ी को चारों तरफ से बधाईयां मिल रही हैं.

निजी रखा जाएगा शादी के फंक्शन को

शादी के बारे में इस दोस्त ने आगे बताया कि शादी का फंक्शन बेहद निजी रखा जाएगा. सारे इंतजाम भी सचेत और परंपरा खुद ही देख रहे हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें