22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की परीक्षाओं में सक्रिय हैं साल्वर गैंग? पुलिस विभाग की बहाली में फर्जीवाड़ा का खुलासा, अभ्यर्थियों को किया गया गिरफ्तार

बिहार होमगार्ड में चालक पद पर बहाली को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले 15 अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया. जेल जाने के बाद आरोपितों ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल करते हुए परीक्षा पास करने से लेकर दक्षता परीक्षा आदि मामलों में खुलासा किया है.

बिहार होमगार्ड में चालक पद पर बहाली को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले 15 अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया. जेल जाने के बाद आरोपितों ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल करते हुए परीक्षा पास करने से लेकर दक्षता परीक्षा आदि मामलों में खुलासा किया है.

लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों ने सॉल्‍वर गैंग के माध्यम से परीक्षा पास की

पुलिस को आशंका है कि दक्षता परीक्षा से पहले हुई लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों ने सॉल्‍वर गैंग के माध्यम से परीक्षा पास की थी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से जांच की जायेगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) व पुलिस की संयुक्त टीम जांच करेगी.

किसी दूसरे को बैठाकर लिखित परीक्षा दिलाने की आशंका

आरोपितों के पास फर्जी प्रवेश पत्र और फर्जी आइडी कार्ड भी बरामद किये गये हैं. पुलिस को आशंका है कि दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी किसी सॉल्वर गिरोह को मोटी रकम देकर खुद की जगह किसी दूसरे को बैठाकर उन्‍हें लिखित परीक्षा पास कराएं हैं. फिलहाल पुलिस गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही है. खास बात तो यह है कि शुरुआती समय में जेल भेजे गये आरोपित अपना नाम व पता पुलिस को गलत बता रहे थे, वहीं जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने परीक्षा सेटिंग से लेकर दक्षता परीक्षा में करने जा रहे फर्जीवाड़ा के बारे में बताया.

Also Read: बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं, अपराध पर नकेल कसने सीएम नीतीश ने की बैठक, दिए ये निर्देश
क्या है मामला

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार होमगार्ड में चालक की लिखित भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शुक्रवार को गर्दनीबाग इंटर कॉलेज में बुलाया था. पर्षद ने 29 मई को 98 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. दक्षता परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान उनका बायोमीट्रिक और फोटो सत्यापित किया गया तो 15 छात्रों का फोटो अलग पाया गया. जिसके बाद फर्जीवाड़ा मामले का खुलासा हुआ और अभिषेक कुमार, नितेश, सतपाल, सुरजीत कुमार, टिंकू कुमार, रंधीर कुमार, राज कुमार राज, शैलेंद्र पासवान समेत 15 को गिरफ्तार किया गया था.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि 15 आरोपित अभ्यर्थियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पुलिस को आशंका है कि होमगार्ड के लिए लिखित परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा हुआ है, जो जांच का विषय है. पुलिस परीक्षा का ठेका लेने के मामले में पहले जेल भेजे गये सॉल्वर गैंग के सदस्यों से पूछताछ कर सकती है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें