प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) का दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी के इस महाराष्ट्र दौरे को लेकर शिवसेना (shiv sena) का बयान सामने आया है. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा है कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में आ रहे हैं. हमेशा महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय नेताओं का खुले दिल से स्वागत करने का काम किया है. प्रधानमंत्री जी हमारे नेता हैं और उनका स्वागत करना हमारा कर्तव्य है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र पर हमेशा प्रेशर पॉलिटिक्स रहेगी. संघर्ष करना दोनों राज्यों के स्वभाव में है और करते रहेंगे. प्रेशर पॉलिटिक्स से आप यदि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन करना चाहते हैं तो हम आपको शुभकामनाएं देते हैं पर हम शुद्ध राजनीति करना चाहते हैं…
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में आ रहे हैं। हमेशा महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय नेताओं का खुले दिल से स्वागत किया है। प्रधानमंत्री जी हमारे नेता हैं और उनका स्वागत करना हमारा कर्तव्य है: शिवसेना नेता संजय राउत pic.twitter.com/As5DRn7RTz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2020
आपको बता दें कि कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए एसआईआई वैश्विक दवा निर्माता एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी में काम कर रहा है. केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन ने पूर्व नैदानिक जांच, परीक्षण और विश्लेषण के लिये सात कंपनियों को कोविड-19 टीके के निर्माण की इजाजत दी है. इनमें से दो एसआईआई और जेन्नोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स हैं.
Also Read: Hyderabad Local Body Election : असदुद्दीन औवेसी को उसके ही घर में मात देकर बड़ा संदेश देगी भाजपा ?
सीरम इंस्टीट्यूट में तय कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराह्न एक से दो बजे के बीच पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में तय कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां वह कोविड-19 टीकों के उत्पादन और वितरण की प्रणाली की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले एसपीजी (विशेष सुरक्षा समूह) की टीम शहर में पहुंच गयी है.
पुणे में एसआईआई के दौरे के समय प्रधानमंत्री के साथ नहीं रहेंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री: पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के दौरे के समय शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नहीं होंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल पुणे में नहीं रहेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सूचित किया है कि चूंकि प्रधानमंत्री बहुत कम समय के लिए आ रहे हैं इसलिए उनकी मौजूदगी की आवश्यकता नहीं है.
Posted By : Amitabh Kumar