20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को ‘आप’ का समर्थन, संजय सिंह ने पीएम मोदी पर बोला हमला

नयी दिल्ली : कृषि कानूनों (Farm laws) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का स्वागत करते हुए बाप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra Modi) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के अन्नदाता किसानों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से गुजारिश की है कि दिल्ली पुलिस को स्टेडियमों में अस्थायी जेल बनाने की अनुमति नहीं दें. कल ही केजरीवाल ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था और कहा था कि केंद्र सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है.

नयी दिल्ली : कृषि कानूनों (Farm laws) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का स्वागत करते हुए बाप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra Modi) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के अन्नदाता किसानों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से गुजारिश की है कि दिल्ली पुलिस को स्टेडियमों में अस्थायी जेल बनाने की अनुमति नहीं दें. कल ही केजरीवाल ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था और कहा था कि केंद्र सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है.

संजय सिंह ने ट्विट किया कि वाह मोदी जी, क्या देश के अन्नदाता ने आपका पेट भरकर, वोट देकर इसी दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बनाया था कि आप उनके साथ जानवरों सा व्यवहार करें. मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि दिल्ली पुलिस की जेल बनाने की मांग ठुकरा कर, अन्नदाताओं का स्वागत करें. इधर, दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली पुलिस को स्टेडियमों में अस्थायी जेल बनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

बता दें कि दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं. किसानों ने दिल्ली में प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद भी पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली के लिए कल गुरुवार को ही निकल पड़े हैं और बॉर्डर पर उनका जमावड़ा लगा हुआ है. इस बीच किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया. प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले चलाने पड़े.

Also Read: Farmer Protest Latest Updates : केजरीवाल सरकार ने दिया दिल्ली पुलिस को झटका, स्टेडियम नहीं बनेंगे अस्थाई जेल

मामला बिगड़ता देख दिल्ली पुलिस ने आप सरकार से शहर के नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेल के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी. जहां हिरासत में लिये गये तथा गिरफ्तार किये गये किसानों को रखा जा सके. कृषि कानून के विरोध में हरियाणा व पंजाब के किसानों के शुक्रवार को दिल्ली में प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर की दिल्ली से सटी सभी सीमाओं पर एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनात की गई है.

नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी प्रवेश द्वारों पर शुक्रवार को यातायात सामान्य रूप से चल रहा है. पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राजेश एस. ने बताया, ‘हरियाणा व पंजाब के किसान शुक्रवार को दिल्ली में आंदोलन करने जा रहे हैं. हमें सूचना थी कि किसान यमुना एक्सप्रेसवे तथा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते नोएडा से होते हुए दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं.’ उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों पर एहतियात के तौर पर बृहस्पतिवार को भी बल की तैनात की गई थी तथा सघन जांच की गई थी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें