बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो के सिटी सेंटर सेक्टर-04 निवासी डीपीएस बोकारो के 10वीं कक्षा के छात्र दीप सिंह ‘दीविक’ मौसिकी के शौक और अपनी आवाज से रैप गायकी में स्टील सिटी बोकारो का नाम रौशन कर रहे हैं. यूट्यूब पर इनका रैप ‘सुधर जाओ…, स्ट्रांगर…, रिजेक्शन…, ‘एक दफा…’ गूंज रहा है. यू ट्यूब पर पांच माह में चार गाना रिलीज हुआ. दीप को अब तक पांच हजार से अधिक व्यूवर मिले हैं. गाने पर मिल रही प्रतिक्रियाओं के बाद दीप काफी उत्साहित हैं.
दीप सिंह ने लगभग पांच पहले ‘रैपर डीएसआर’ के नाम से रैप गाना शुरू किया. रिस्पांस मलने के बाद एक के बाद एक रैप गाया. अब तक यू ट्यूब पर चार व इंस्टाग्राम पर पांच रैप गा चुके हैं. सभी रैप का व्यूवर अब तक 800 से 1000 के बीच है. स्ट्रांगर… को 1200 व्यूवर मिले हैं. दीप सिंह ने ने न सिर्फ रैप को गाया है, बल्कि इसे लिखा भी खुद ही है. यू ट्यूब व इंस्टाग्राम पर उनके गाने को तेजी से मिलते व्यूवर को देखकर दीप सिंह में नया आत्मविश्वास जगा है.
दीप ने बताया कि सबसे लेटेस्ट रैप ‘एक दफा…’ है, जिसे लगभग एक सप्ताह पहले दादाजी के निधन के बाद गाया है. इसे अब तक 800 से अधिक व्यूवर अब तक मिले हैँ. दीप ने बताया कि कोशिश होगी कि जल्द ही वह यू ट्यूब पर कुछ और रैप अपलोड करें. यू ट्यूब व इंस्टाग्राम पर रैप के लिए दीप ने अपने व्यवसायी पिता गजेंद्र पाल सिंह की मदद व माता गुरूमीत कौर और बहन के प्रोत्साहन को श्रेय दिया. उन्होंने बताया कि घर-परिवार से काफी सहयोग मिल रहा है.
Also Read: पलामू में भीषण सड़क हादसा, पुत्री का तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे पिता समेत चार की मौत
दीप सिंह के रैप को यूट्यूब लिंक पर सुना जा सकता है. ये लिकं है- https://www.youtube.com/channel/UCfLRBmcRQrGogDhbCeckFXg. दीप ने कहा कि फेमस रैपर बनने का सपना है. कहीं से कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. बस, टीवी-वीडियो में देखकर गाना शुरू कर दिया. म्यूजिक से लगाव रहा है. तबला व ड्रम बजाता हूं. कुछ अलग और खास करने की चाहत है, इसलिए रैप गाना शुरू किया. जो आपका शौक है, उसमें करिअर बनाना बहुत आसान हो जाता है.
Also Read: नहीं रहे बिहार के पूर्व मंत्री व बोकारो के पूर्व विधायक रहे अकलू राम महतो
प्रोफाइल
नाम : दीप सिंह ‘दीविक’
कक्षा : 10वीं (डीपीएस बोकारो-04)
पिता : गजेंद्र पाल सिंह-व्यवसायी (अध्यक्ष-दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन)
माता : गुरमीत कौर-गृहिणी
पता : शान-ए-पंजाब, सिटी सेंटर-सेक्टर 04, बीएस सिटी
सपना : फेमस रैपर बनना
Posted By : Guru Swarup Mishra