15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashi Parivartan: ग्रहों के युवराज बुध कल करेंगे वृश्चिक राशि में प्रवेश, जानें किन राशियों के लिए रहेगा घातक और किसके लिए शुभ…

Rashi Parivartan: ग्रहों के युवराज कहे जाने वाले बुध कल 28 नवंबर की सुबह 7 बजे तुला राशि की यात्रा समाप्त करके वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि पर ये 17 दिसंबर दोपहर 11 बजकर 35 मिनट तक विराजमान रहेंगे. उसके बाद धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वृश्चिक मंगल ग्रह की राशि है ये बुध को अपना शत्रु मानते हैं.

Rashi Parivartan: ग्रहों के युवराज कहे जाने वाले बुध कल 28 नवंबर की सुबह 7 बजे तुला राशि की यात्रा समाप्त करके वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि पर ये 17 दिसंबर दोपहर 11 बजकर 35 मिनट तक विराजमान रहेंगे. उसके बाद धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वृश्चिक मंगल ग्रह की राशि है ये बुध को अपना शत्रु मानते हैं. इस राशि में बुध बहुत सहज नहीं रहेंगे. इसलिए लोगों को इनके गोचर का अप्रत्याशित परिणाम मिलने वाला है. मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध मीन राशि में नीचसंज्ञक कह गए हैं. जबकि कन्या राशि इनकी स्वराशि तथा उच्चराशि संज्ञक है. आइए जानते है इनके राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा…

मेष राशि: आठवें भाव में बुध का गोचर आपके लिए स्वास्थ्य के प्रति विपरीत प्रभाव कारक रहेगा. चर्म रोग, एलर्जी, पेट संबंधी विकार, तथा दवाओं के रिएक्शन का खतरा बना रहेगा. किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें. आपको परीक्षा अथवा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के लिए कठिन प्रयास करने होंगे. अपने ऊपर आलस्य हावी ना होने दें और भाईयों से मतभेद भी न बढ़ने दें.

वृषभ राशि: सप्तम भाव में बुध का गोचर मिलाजुला फल देगा. ससुराल पक्ष तथा दांपत्य जीवन में कुछ कड़वाहट हो सकती है. व्यापार की दृष्टि से आपका समय बेहतर रहेगा. विवाह जैसे मांगलिक कार्यों का शुभ अवसर आएगा. केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों से जुड़े हुए कार्यों का निपटारा होने का संकेत. मकान अथवा वाहन क्रय का संकल्प पूर्ण कर सकते हैं. किसी भी तरह की योजना तब तक गोपनीय रखें जब तक वह पूर्ण ना हो जाए.

मिथुन राशि: छठे शत्रु भाव में बुध का जाना किसी न किसी तरह से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा. पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का कारण भी बन सकता है. धर्म-कर्म के मामलों में रुचि बढ़ेगी दान-पुण्य भी करेंगे। कष्ट कर यात्रा के योग. वहीं, कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा. अधिक खर्च से बचें अन्यथा आर्थिक तंगी से इनकार नहीं किया जा सकता.

कर्क राशि: पंचम भाव में बुध का गोचर शिक्षा-प्रतियोगिता सफलता के साथ में कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाएगा, इसलिए पढ़ाई में आलस्य बिल्कुल न आने दें. व्यापारियों के लिए गोचर बेहतरीन रहेगा आय के स्रोत बढ़ेंगे. संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी. नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग है.

सिंह राशि: चतुर्थ भाव में बुध का गोचर सामान्य फलदायक ही रहेगा. इस भाव में बुध कहीं न कहीं अपने आप को कमजोर महसूस पाते हैं. विवादों से दूर ही रहें. यात्रा देशाटन के समय सामान चोरी होने से बचाएं. जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा. अपनी ऊर्जाशक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य में लगे रहेंगे तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी.

कन्या राशि: बुध पराक्रम भाव में गोचर करते हुए आपको अति उत्साही तथा शीघ्र निर्णय लेने वाला बनाएंगे. लेकिन परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा छोटे भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें. नारी शक्ति के लिए यह गोचर और अधिक फल कारक रहेगा. अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें अथवा प्रतियोगिता में बैठना चाहें तो उनके लिए बुध का गोचर किसी वरदान से कम नहीं है.

तुला राशि: धनभाव में बुध का गोचर आर्थिक पक्ष तो मजबूत करेगा. लेकिन कहीं न कहीं पारिवारिक कलह का कारण भी बन सकता है. इसीलिए अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता कदम चूमेगी. रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल रहेंगे. आयात निर्यात या किसी भी तरह का सप्लाई का कार्य करने वाले व्यापारियों के लिए भी समय बेहद अनुकूल है. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा.

वृश्चिक राशि: आपकी राशि पर गोचर करते हुए बुध स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ा सकते हैं. अपनी ऊर्जाशक्ति एवं साहस के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी विजय प्राप्त कर लेंगे. सरकारी विभागों में सर्विस के लिए आवेदन करना हो अथवा किसी भी तरह के अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो अवसर अनुकूल रहेगा. उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा भाइयों से भी सहयोग के योग बनेगा.

धनु राशि: बारहवें हानि भाव में बुध का गोचर अत्यधिक भागदौड़ और कष्टकारक यात्रा करवा सकता है. दांपत्य जीवन में भी कड़वाहट का कारण बनेगा. विवाह से संबंधित वार्ता में भी थोड़ा विलंब हो सकता है. अधिक धन उधार के रूप में भी न दें अन्यथा धन हानि की संभावना रहेगी. मित्रों अथवा संबंधियों से भी अशुभ समाचार मिल सकता है. झगड़े विवाद से बचें और कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझाएं तो बेहतर रहेगा.

मकर राशि: लाभ भाव में गोचर करते हुए बुध आय में वृद्धि तो करेंगे. लेकिन बड़े भाइयों से मतभेद गहरा सकता है. वहीं, परिवार में अलगाववाद की स्थिति भी बन सकती है. विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी. संतान संबंधी चिंता दूर होगी. नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति के भी योग है, जो लोग आपको नीचा दिखाने में लगे हुए थे वही आपकी मदद के लिए आगे आएंगे.

कुंभ राशि: दशम भाव में गोचर करते हुए बुध कार्यक्षेत्र का विस्तार करेंगे. आपकी कार्य में बाधा आने की भी संभावना रहेगी. व्यापारी वर्ग को बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो तो अवसर बेहतरीन आया हुआ है प्रयास करें. सरकारी विभागों में प्रतीक्षित कार्यों का निपटारा होगा. मकान वाहन के क्रय का योग है. विदेशी कंपनियों में सर्विस के लिए आवेदन करना भी सफल रहेगा. वहीं, माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें.

मीन राशि: भाग्यभाव में गोचर करते हुए बुध आपकी भाग्योन्नति का कारण बनेंगे. धर्म कर्म के मामलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य भी करेंगे. सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विवाह संबंधी वार्ता भी सफल रहेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. दैनिक व्यापारियों के लिए तो समय किसी वरदान से कम नहीं है किंतु साझा व्यापार करने से हमेशा बचते रहें. विद्यार्थियों के लिए शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता हासिल करने के योग बनेगा.

News Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें