12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्निंग वाक पर निकले होमगार्ड जवान को अपराधियों ने मारी गोली, वारदात के बाद दहशत में परिवार

Bihar Crime News Update बिहार के गोपालगंज जिले में नगर थाने के एकडेरवां गांव में गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले होमगार्ड जवान को अपराधियों ने गोली मार दी. वारदात के बाद अपराधी होमगार्ड जवान को मरा समझकर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Bihar Crime News Update बिहार के गोपालगंज जिले में नगर थाने के एकडेरवां गांव में गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले होमगार्ड जवान को अपराधियों ने गोली मार दी. वारदात के बाद अपराधी होमगार्ड जवान को मरा समझकर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल होमगार्ड जवान की पहचान एकडेरवां निवासी 55 वर्षीय भोला सिंह के रूप में की गयी, जो थावे थाने में तैनात हैं. होमगार्ड जवान के भाई सह सिविल कोर्ट के अधिवक्ता ध्रुप कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बुधवार को एकडेरवां महावीर राय के टोला निवासी संजय सिंह और राजकिशोर सिंह द्वारा रंगदारी में पांच लाख रुपये की मांग की गयी थी.

रंगदारी नहीं देने पर भोला सिंह को गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी मिली थी. अधिवक्ता के मुताबिक हर दिन की तरह गुरुवार की सुबह में होमगार्ड जवान मॉर्निंग वाक पर निकले थे. पहले से घात लगाकर रेकी कर रहे अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली होमगार्ड जवान के पैर में लगी और वे मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गये.

सड़क पर खून से लथपथ देख अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. आसपास के लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस को सूचित किया गया. आसपास के लोगों की मदद से घायल जवान को तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि गोली लगने के बाद तत्काल घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जिससे उनके शरीर से अत्यधिक खून नहीं गिर सका और उनकी जान बचा ली गयी.

उधर, पुलिस ने इस मामले में घायल होमगार्ड जवान के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने मामले में जांच कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है.

संजय व राजकिशोर का है आपराधिक इतिहास

गोली लगने से घायल होमगार्ड जवान के भाई अधिवक्ता ध्रुप कुमार सिंह ने कहा कि रंगदारी मांगने के बाद राशि नहीं मिलने पर गोली मारनेवाले दोनों भाईयों का आपराधिक इतिहास रहा है. संजय सिंह और राजकिशोर सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज है. हाल के दिनों में जमानत पर ये दोनों बाहर निकले हुए थे. पुलिस से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

होमगार्ड संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं भोला सिंह

अपराधियों के गोली के शिकार हुए भोला सिंह होमगार्ड संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गोलीकांड के बाद होमगार्ड जवान संघ ने निंदा की है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मांग की है. उधर, पीड़ित होमगार्ड के परिवार के सदस्य दहशत में हैं. परिजनों का कहना है कि वारदात को अंजाम देनेवाले लोग अपराधी किस्म के हैं. गिरफ्तारी नहीं होने तक परिवार के सदस्यों के बीच दहशत का माहौल है.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें