ये खंभा उत्तरी अमेरिका के उटा में है. ये रेगिस्तानी इलाका है. यहां केवल ऊंची-ऊंची पथरीली चट्टानें और जंगली जानवर हैं. इंसानी अस्तित्व बिलकुल नहीं है. यहां हरियाली बिलकुल भी नहीं है. अब ऐसी जगह में ये खंभा कौन लगा गया, ये रिसर्च का विषय है. जांच में पता चला है कि ये एक मोनोलिथ है. मोनोलिथ किसी तराशी हुई चट्टान या खंभे को कहते हैं. ये प्राकृतिक भी हो सकता है या मानव निर्मित भी. प्राचीन काल में राजा महाराजा अपना संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए शिलालेखों के रूप में भी मोनोलिथ बनवाते थे.
Posted By- Suraj Thakur