रांची : झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 233 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें 93 केवल रांची से मिले हैं. वहीं कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गयी है. इसमें एक रांची व एक बोकारो का मरीज है. राज्य में अबतक कोरोना से 955 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 107921 संक्रमित मिल चुके हैं और 104724 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस समय 2242 एक्टिव केस है.
मंगलवार को 20205 सैंपल की जांच हुई है. इस समय बैकलॉग में 18387 सैंपल हैं.मंगलवार को मिले नये संक्रमितों में रांची से 93, जमशेदपुर से 28, बोकारो व देवघर से 11-11, चतरा, कोडरमा, सरायकेला व गिरिडीह से तीन-तीन, धनबाद से 13, साहिबगंज, दुमका व गढ़वा से पांच-पांच, गुमला से चार, पलामू से एक, रामगढ़ से 27, जामताड़ा से दो, सिमडेगा से तीन व प. सिंहभूम से छह नये संक्रमित मिले हैं.
191 की रिपोर्ट निगेटिव : मंगलवार को 191 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. इनमें बोकारो से 23, देवघर से 22, धनबाद से 10, दुमका से चार, जमशेदपुर से 41, गढ़वा से नौ, गिरिडीह से तीन, गोड्डा से एक, गुमला से चार, हजारीबाग से सात, जामताड़ा से दो, कोडरमा व पाकुड़ से पांच-पांच, रामगढ़ से 15, रांची से 32, साहिबगंज व सिमडेगा से एक-एक, सरायकेला से दो व प. सिंहभूम से चार मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
रांची. कोरोना वैक्सीन के लिए रांची जिला में 24,000 स्वास्थ्य कर्मियों को चिह्नित किया गया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. चिह्नित स्वास्थ्य कर्मियों में सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की तैयार सूची में जो शामिल नहीं हो पाये हैं, उनको भी इसमें शामिल किया जायेगा.
रांची. खादगढ़ा बस स्टैंड में विभिन्न जगहों से आने वाले यात्रियों, ड्राइवर और कंडक्टर के कोरोना की जांच की गयी. साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया. लोगों से कहा गया कि ठंड बढ़ते ही बीमारी में वृद्धि की संभावना अधिक है. मास्क जरूर पहनें. थोड़ी सी लापरवाही आपके साथ-साथ आपके परिवार को भारी पड़ सकती है. डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने कहा कि खादगढ़ा में मंगलवार को कुल 88 लोगों की जांच की गयी.
कोरोना वैक्सीन की तैयारी से लेकर रूटीन वैक्सीन के मुद्दे पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव 25 नवंबर को समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी सिविल सर्जन, सभी जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डेटा मैनेजर, एकाउंटे मैनेजर से लेकर प्रोग्राम कोआर्डिनेटर तक उपस्थित रहेंगे. दिन के 11 बजे से गूगल मीट पर यह बैठक अॉनलाइन होगी.
posted by : sameer oraon