रांची : रांची में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. इसके तहत बुधवार से पूरे शहर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान बिना मास्क वाले व्यक्ति की कोरोना जांच करायी जायेगी. पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल भेज दिया जायेगा. इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति के परिजनों को दे दी जायेगी.
होम अाइसोलेशन की सुविधा नहीं मिलेगी. उक्त निर्णय मंगलवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में एसएसपी सुरेंद्र झा, एसडीओ समीरा एस, उप नगर आयुक्त शंकर यादव व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
दीपावली व छठ के बाद कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जांच का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके तहत बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की कोरोना जांच खादगढ़ा बस स्टैंड व सैनिक मार्केट, मेन रोड में करायी जायेगी. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा मोबाइल टेस्टिंग वैन को भी शहर की सड़कों पर घुमाया जायेगा. इस दौरान बिना मास्क वाले लोगों की कोरोना जांच ऑन स्पॉट की जायेगी.
बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि पॉजिटिव आये व्यक्ति के प्राइमरी कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ अब सेकेंडरी कॉन्ट्रैक्ट की भी जांच की जाये. साथ ही इसका प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाये.
बिना मास्क के घरों से निकलनेवाले लोगों की कोरोना जांच कराने का अभियान मंगलवार से ही चलाया जाना था, लेकिन पुलिस के साथ किसी प्रकार का कोऑर्डिनेशन नहीं होने के कारण इस अभियान को मंगलवार से नहीं चलाया गया. अब बुधवार से बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जायेगा.
posted by : sameer oraon