14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्क जांच अभियान के पहले दिन ही 6740 लोगों से 3.37 लाख वसूला गया जुर्माना

पटना जिले में भी मास्क नहीं पहले वाले 96 व्यक्तियों से 4800 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

पटना : डीजीपी के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने पूरे राज्य में मास्क जांच अभियान चलाया. साढ़े तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक विशेष वाहन व मास्क जांच अभियान चला. इस दौरान सभी पुलिस जिलों में 3792 वाहनों की जांच की गयी.

इसमें नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से 15 लाख 14 हजार तीन सौ का जुर्माना वसूल किया गया. सभी 40 जिला व पुलिस इकाइयों को मिला कर मास्क नहीं पहने वाले 6740 व्यक्तियों की जांच की गयी. इनसे तीन लाख 37 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

पटना में 4800 रुपये का जुर्माना

पटना जिले में भी मास्क नहीं पहले वाले 96 व्यक्तियों से 4800 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं, पांच वाहनों से सात हजार का जुर्माना वसूल किया गया. गया जिले में सबसे अधिक 609 व्यक्तियों की जांच कर 30450 रुपये जुर्माना वसूला गया. मुजफ्फरपुर में 40 लोगों से दो हजार का जुर्माना वसूल किया गया.

पटना में जांच को छह टीमें ही उतरीं

लाखों की आबादी वाले पटना शहर में जिला प्रशासन के स्तर पर मात्र छह टीमों ने अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान थाना पुलिस ने सबसे अधिक लोगों को बिना मास्क के पकड़ा, जबकि सबसे कम जिला स्तर पर गठित टीम ने पकड़ा.

डीएम कुमार रवि ने कोरोना का खतरा देखते हुए लोगों से मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और दो गज की सामाजिक दूरी कायम रखने की अपील की.

उन्होंने कहा कि मास्क चेकिंग का अभियान लगातार जारी रहेगा और संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही से मास्क चेकिंग के अभियान को तेज करने का निर्देश दिया गया है. इस अभियान में धीरे-धीरे तेजी लायी जायेगी. टीमों की संख्या बढ़ायी जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें