महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के घर और ऑफिस में ईडी की कार्रवाई पर सियासी बवाल मच गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए केंद्र सरकार पर सख्त टिप्पणी की है. शरद पवार ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सवालों के जवाब देने में कतराती है. इसके बदले सरकारी एजेंसियों का प्रयोग विपक्षी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में हो रहा है.
Instead of answering questions of people, govt agencies are being used against political opponents. This is not suitable. Our govt has completed a year so they know now that they can't come to power here. So they are using power they have in the Centre: NCP chief Sharad Pawar https://t.co/tjk81hxPn5 pic.twitter.com/yatMCmBjut
— ANI (@ANI) November 24, 2020
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिवसेना विधायक पर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है. उनको इस बात का पता है कि महाराष्ट्र में वो सत्ता में नहीं आ सकते हैं. लिहाजा अपनी शक्तियों का प्रयोग कर रहे हैं. केंद्र की मौजूदा सरकार जवाब देने से परहेज करती है.’
Raosaheb Patil Danve has been an MP and politician for years but I didn't know of this quality of his. In politics, he was never known as a 'jyotishi' but now I know that he has this talent too: NCP chief Sharad Pawar https://t.co/uTsPh0ZGJp pic.twitter.com/aD9NWu6bX1
— ANI (@ANI) November 24, 2020
Also Read: बंबई हाईकोर्ट से कंगना को मिली बड़ी राहत, आठ जनवरी तक गिरफ्तारी से छूट
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे के उस बयान पर भी चुटकी ली, जिसमें उन्होंने अगले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया था. शरद पवार ने कहा ‘उनको नहीं पता था कि केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ज्योतिषी भी हैं. मैं तो रावसाहेब दानवे को सालों से एक सांसद और एक राजनेता के रूप में जानता था. मुझे आज पता चला वो राजनेता के साथ ज्योतिषी का गुण भी रखते हैं.’ बता दें एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने दो-तीन महीने में सरकार बनाने की बात कही थी.
Posted : Abhishek.