10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2023 तक तैयार हो जाएगी शाहरुख, सलमान और ऋतिक की स्पाई यूनिवर्स, जानिए यशराज फिल्म्स की क्या है तैयारी

पिछले दिनों खबर आई थी कि यशराज फिल्म्स जल्द ही स्पाई यूनिवर्स की फिल्में तैयार कर रहा है, जिसमें सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी, ऋतिक की वॉर फ्रेंचाइजी और शाहरुख की आने वाली फिल्म पठान की फ्रेंचाइजी को शामिल किया जाएगा. जहां शाहरुख सलमान की टाइगर सीरिज की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं वहीं सलमान भी शाहरुख की पठान में दो दो हाथ करते दिखाई दे सकते हैं.

पिछले दिनों खबर आई थी कि यशराज फिल्म्स जल्द ही स्पाई यूनिवर्स की फिल्में तैयार कर रहा है, जिसमें सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी, ऋतिक की वॉर फ्रेंचाइजी और शाहरुख की आने वाली फिल्म पठान की फ्रेंचाइजी को शामिल किया जाएगा. जहां शाहरुख सलमान की टाइगर सीरिज की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं वहीं सलमान भी शाहरुख की पठान में दो दो हाथ करते दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा ये दोनों सुपरस्टार ऋतिक की वॉर फ्रेंचाइजी में भी एक्शन करते दिखेंगे. फिलहाल यशराज फिल्म्स की तरफ से इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है, पर सूत्रों के मुताबिक 2023 तक ये तीनों फिल्म को लेकर स्पाई यूनिवर्स पूरी कर ली जाएगी. इसके अलावा एक ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 में एक ही फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण स्पाई यानी जासूस की भूमिका में दिखाई देंगे. अगर ऐसा हुआ तो ये एक बहुत बड़ी फिल्म साबित होगी.

पठान की शूटिंग शुरू कर चुके हैं शाहरुख और दीपिका

आपको बता दें यशराज के बैनर तले बन रही फिल्म पठान की शूटिंग शुरू हो चुकी है. पिछले दिनों शाहरुख को लंबे बालों में यशराज स्टूडियोज में स्पॉट किया गया था. इसके अलावा ये भी खबर आ रही है कि दीपिका ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. जॉन अगले साल जनवरी के अंत तक या फरवरी की शुरूआत में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म को क्रिसमस 2021 में रिलीज करने की योजना है. अगर ऐसा हुआ तो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ इसकी भिडंत होती दिखेगी. वैसे इस फिल्म को लेकर अभी तक प्रोडक्शन हाउस से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.

टाइगर 3 पर भी चल रहा है काम

सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी पर भी काम चल रहा है. कहा जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. आपको बता दें 2012 में रिलीज एक था टाइगर का दूसरा भाग टाइगर जिंदा है 2017 में रिलीज किया गया था, जो काफी सफल हुई थी. इसके बाद इसके तीसरे भाग की तैयारी शुरू हो चुकी है. जहां पहले भाग का निर्देशन कबीर खान ने किया था वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट को अली अब्बास जफर को डायरेक्ट किया था, खबर है कि तीसरे भाग को शुद्ध देसी रोमांस और फैन जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके मनीष शर्मा डायरेक्ट करने वाले हैं.

वॉर 2 पर भी जल्द हो सकती है अनाउंसमेंट

ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ के अभिनय से सजी फिल्म वॉर 2019 की सबसे सफल फिल्म थी. इस फिल्म के क्लाइमैक्स को देखकर दर्शकों को अंदाजा लग गया था कि इस फिल्म का भी दूसरा भाग आएगा. प्रोडक्शन हाउस जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें