देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 लाख के पार हो गयी है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 91,77.753 हो गयी है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे. पीएम मोदी आज कोरोना संक्रमित उन आठ राज्यों के सीएम के साथ बैठक करेंगे जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. यह बैठक 10 बजे होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री 12 बजे बाकी बचे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे और कोरोना वैक्सीन के वितरण की रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं. देश में एक और जहां कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आयी है वहीं कुछ शहरों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है.
इधर कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन जैसे ही उपलब्ध होगी, सबसे पहले इसे कोरोना वरियर्स को लगाया जायेगा. फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को इस टीके की पहली खुराक दी जायेगी. उसके बाद बाकी जनता के लिए भी टीका उपलब्ध कराया जायेगा. आम लोगों में 10 साल से नीचे के बच्चे और बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जायेगा.
Also Read: भारत को जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन, वितरण के लिए कल राज्यों से बात करेंगे PM मोदी
वहीं देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कुछ राज्यों में बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली और गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठा रहे रहे हैं इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपे. कोर्ट ने सरकारों से दो दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.
न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल संजय जैन से कहा, ‘दिल्ली में हालत काफी बिगड़ गये, खासकर नवंबर के महीने में. आप स्थिति रिपोर्ट पेश करें और बताएं कि इस बाबत क्या कदम उठाए गए हैं.’ न्यायमूर्ति आर एस रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह भी पीठ का हिस्सा हैं.
Also Read: सांसदों के लिए बने फ्लैट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- समस्याएं टालने से हल नहीं होती
Posted By: Pawan Singh