10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jharkhand coronavirus updates : एक माह में कोरोना जांच हुई आधी, पर संक्रमण दर बढ़ी

झारखंड में पिछले एक माह में कोरोना जांच की संख्या आधी से भी कम हो गयी लेकिन संक्रमण दर बढ़ी

रांची : झारखंड में पिछले एक माह में कोरोना जांच की संख्या आधी से भी कम हो गयी है, पर संक्रमण की दर बढ़ गयी है. 26 अक्तूबर से एक नवंबर के बीच दो लाख 86 हजार 796 लोगों की जांच की गयी थी और 2401 संक्रमित मिले थे. यह कुल जांच का 0.84 प्रतिशत है. वहीं 16 से 22 नवंबर के बीच एक लाख 14 हजार 521 लोगों की जांच की गयी और 1405 नये संक्रमित मिले.

यह कुल जांच का 1.23 फीसदी है. इधर, विभागीय अधिकारी का कहना है कि छुट्टियों की वजह से कोरोना जांच में कमी आयी है. लेकिन, संक्रमण दर का बढ़ना चिंता का विषय है. गौरतलब है कि 14 नवंबर को दीपावली थी. इसके बाद 16 से 22 नवंबर के बीच भैया दूज से लेकर छठ पूजा हुई. इस दौरान तीन दिन छुट्टी थी, जिसके कारण कोरोना की जांच प्रभावित हुई. हालांकि कम जांच के बावजूद संक्रमितों का प्रतिशत अक्तूबर के अंतिम सप्ताह की तुलना में 0.39 % बढ़ा है.

संक्रमितों में 34.7 फीसदी केवल रांची में :

झारखंड में 16 से 22 नवंबर के बीच 1405 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें से 488 केवल रांची जिले के हैं, जो कुल संक्रमितों का 34.7 प्रतिशत है. वहीं दूसरे स्थान पर जमशेदपुर है, जहां 160 नये संक्रमित (11.4%) मिले हैं. वहीं बोकारो में 157 (11.2%), धनबाद में 121 (8.6%) व देवघर में 76 (5.4%) नये संक्रमित मिले हैं.

झारखंड में प्रति 10 लाख में 103621 की जांच :

झारखंड में प्रति 10 लाख की आबादी (टीपीएम) पर 103621 लोगों की जांच हो रही है. टीपीएम के मुकाबले कुल जांच के मामले में झारखंड का स्थान देश भर में 19वां है. वहीं टीपीएम के मामले में झारखंड दूसरे राज्यों प बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश से आगे है. हालांकि बिहार का टीपीएम झारखंड से आगे है. बिहार में प्रति 10 लाख में 112426 जांच हो रही है.

जांच के मामले में झारखंड का देश में 15वां स्थान :

झारखंड में अब तक 39 लाख आठ हजार 57 लोगों की जांच हो चुकी है. जांच के मामले में झारखंड का देश भर में 15वां स्थान है. सबसे अधिक जांच उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 79 लाख 85 हजार 811 लोगों की हुई है. वहीं बिहार में एक करोड़ 36 लाख 37 हजार 477 की जांच हो चुकी है. इधर, कुल संक्रमितों के मामले में झारखंड देश भर में 19वें स्थान पर है. झारखंड में 22 नवंबर तक एक लाख सात हजार 469 संक्रमित मिले चुके हैं. देश में सबसे अधिक संक्रमित 17 लाख 80 हजार 208 महाराष्ट्र मेें मिले हैं.

सभी जिले में एक्टिव केस एक हजार से कम :

सभी जिले में एक्टिव केस की संख्या एक हजार से कम हो गयी है. रांची में दो दिन पहले तक एक्टिव केस एक हजार से ज्यादा थे, जो 23 नवंबर को घटकर 902 हो गये. वहीं पूर्वी सिंहभूम में यह आंकड़ा 368 पहुंच गया है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें