14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े शहरों की जलजमाव समस्या और सौंदर्यीकरण है तारकिशोर प्रसाद की प्राथमिकता, नगर विकास व आवास विभाग में की बैठक

नगर विकास व आवास विभाग मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सरकार के सात निश्चय योजनाओं, बड़े शहरों को जलजमाव से मुक्त करने, पार्क आदि निर्माण कर शहरों के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया है़. रविवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बतौर नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री पद पर योगदान कर लिया़.

नगर विकास व आवास विभाग मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सरकार के सात निश्चय योजनाओं, बड़े शहरों को जलजमाव से मुक्त करने, पार्क आदि निर्माण कर शहरों के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया है़. रविवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बतौर नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री पद पर योगदान कर लिया़.

नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री कक्ष में पहुंचे़ उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सुबह 11 बजे के लगभग नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री कक्ष में पहुंचे़ वहां विभाग के सचिव आनंद किशोर व बुडको के एमडी रमन कुमार सहित विभाग के आला अधिकारियों ने स्वागत किया़. अधिकारियों से बात करने के बाद मंत्री नगर विकास व आवास विभाग के सभा कक्ष में पहुंचे़. वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विभाग के विभिन्न कोषांग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की़.

नल-जल व पक्की नली गली की समीक्षा

नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री ने रविवार को सरकार के सात निश्चय की दो योजनाओं की समीक्षा की़. विभाग में योगदान करने के बाद शहरी निकायों में चलाये जाने वाले हर घर नल-जल व पक्की नाली-गली योजना की समीक्षा की़. मंत्री ने निकायों में चलायी जा रही योजना प्रगति को देखा और निर्देश दिया कि योजनाबद्ध तरीके से सभी कामों में प्रगति लायी जाये़.

Also Read: बिहार में NDA की जीत से अलगाववादियों की तरफ कांग्रेस का रूख, अनुच्छेद 370 को वापस लाने की रच रही साजिश: नित्यानंद राय
बड़े शहरों में जलनिकासी व जलजमाव से निदान को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की

इसके अलावा पटना आदि बड़े शहरों में जलनिकासी व जलजमाव से निदान को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की और अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट ली़. मंत्री से समय रहते भी कामों को पूरा करने के निर्देश दिये. ताकि आगे आने वाले समय में ऐसी समस्या नहीं हो़. इसके अलावा शहरों में पार्क निर्माण कर सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिये़.

अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की जायेगी़

मंत्री ने कहा कि आगे आने वाले दिनों में विभाग की ओर से चलायी जा रही अन्य योजनाओं की समीक्षा की जायेगी़. प्रमंडल स्तर पर नगर निकायों में चल रही योजनाओं का हाल जाना जायेगा, ताकि जमीनी स्तर पर काम में प्रगति की जा सके़.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें