13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flight news: बड़े हादसे से बची यात्रियों से भरी फ्लाइट, तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से पटना वापस लौटा विमान

तकनीकी खराबी से उड़ने के 15 मिनट बाद बीच रास्ते से स्पाइसजेट की अमृतसर वाली फ्लाइट वापस लौटी. दोपहर 11.30 बजे पटना से अमृतसर के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG3723 उड़ी. लेकिन उड़ने के महज कुछ देर बाद ही पायलट को विमान के इंजन में तकनीकी खराबी का आभास होने लगा. सूत्रों की मानें तो इंजन में खराबी के कारण विमान को ऊपर जाने में परेशानी हो रही थी.

तकनीकी खराबी से उड़ने के 15 मिनट बाद बीच रास्ते से स्पाइसजेट की अमृतसर वाली फ्लाइट वापस लौटी. दोपहर 11.30 बजे पटना से अमृतसर के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG3723 उड़ी. लेकिन उड़ने के महज कुछ देर बाद ही पायलट को विमान के इंजन में तकनीकी खराबी का आभास होने लगा. सूत्रों की मानें तो इंजन में खराबी के कारण विमान को ऊपर जाने में परेशानी हो रही थी. स्पाइसजेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

पायलट ने वापस पटना की ओर लौटने का निर्णय लिया

शुरू में उसने अमृतसर पहुंच कर इंजन की खराबी को दुरुस्त करवाने की सोची. लेकिन जब खराबी के कारण विमान उड़ाने में अधिक समस्या आने लगी तो पायलट ने वापस पटना की ओर लौटने का ही निर्णय लिया. तब तक 15 मिनट हो चुके थे और विमान पटना से काफी दूर जा चुका था. पायलट ने एटीसी से बात की और वापस लौटने की अनुमति मांगी. उड़ने के लगभग आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे पटना एयरपोर्ट पर विमान उतरा.

यात्री करते रहे हंगामा

विमान में 65 यात्री सवार थे जो पटना से अमृतसर जा रहे थे. लेकिन विमान के वापस आने के कारण दोबारा पटना पहुंच गये. पटना एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद विमान ग्राउंडेड हो गया और यात्रियों को फिर से सिक्युरिटी होल्ड एरिया में भेज दिया गया. सूचना पाकर दो-तीन घंटे बाद बाहर से इंजीनियरों की टीम आयी और उसने विमान की मरम्मत शुरू की.

Also Read: Bihar Weather News: बिहार के 11 शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री के नीचे, अगले 24 घंटों में और बढ़ेगी ठंड
विमान की मरम्मत में पांच छह घंटे लगे

विमान की मरम्मत में पांच छह घंटे लगे. तब तक एयरपोर्ट टर्मिनल में उसके ठीक होने का इंतजार करते यात्री उबते रहे. कई बार आक्रोशित होकर उन्होंने हंगामा भी किया जिसे मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और एयरलाइंस कर्मियोंं ने शांत कराया.

मरम्मत के बाद रात 8.20 में उड़ा विमान

रात 7:30 बजे तक विमान की मरम्मत पूरी हुई. उसके बाद क्रू मेंबर्स ने रनवे पर उसे दौड़ा कर ट्रायल लिया. सबकुछ ठीक पाने के बाद रात आठ बजे दोबारा विमान में बोर्डिंग शुरू हुई और सभी 65 यात्रियों को बिठाने के बाद दोबारा विमान अमृतसर के लिए उड़ा.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें