बिग बॉस 14 से आज सुपरहिट गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू बाहर हो गए हैं. कम वोट मिलने के कारण उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा. बीते दिन प्रसारित हुए एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि जैस्मिन भसीन,कविता कौशिक और निक्की तंबोली सेफ हैं. अब आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में एजाज खान, जान कुमार सानू और रुबीना में से किसी एक को शो से बाहर होना था. ऑडियंस वोट के हिसाब से जान को कम वोट मिले. जान शो में चर्चित चेहरों में से एक थे, उन्होंने निक्की तंबोली के साथ अपनी दोस्ती निभाई पर बाद में दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी. सिंगर राहुल वैद्य द्वारा नेपोटिज्म को लेकर जान का नॉमिनेशन होने से राहुल और जान में काफी गहमा गहमी हुई थी. जान के आउट होते ही घर वालों के आंखों में आंसू आ गए, निक्की, एजाज और राहुल ने भीगी आंखों से जान को विदाई दी.
कविता बनीं सीजन 14 में दूसरी बार बनीं कैप्टन
कैप्टेंसी टास्क टीवी शो FIR की चंद्रमुखी चौटाला यानी कि कविता कौशिक ने जीत लिया है. इसके साथ ही वे सीजन में दूसरी बार घर की कैप्टन बन गई हैं.
सलमान खान के ड्राइवर और स्टाफ पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
पिछले दिनों सलमान खान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सलमान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे है कि आने वाले बिग बॉस के एपिसोड में वो दिखाई देंगे या नहीं.
सलमान खान और उनके परिवार ने कोरोना वायरस टेस्ट कराया, जिसके बाद अभिनेता सहित पूरा परिवार कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी ट्विटर पर ‘द खबरी’ ने अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए दी है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि सलमान खान कल टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के वीकेंड का वार की शूटिंग भी करेंगे.
Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन
बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.
Jio TV App
बिग बॉस 14 लाइव देखने के आप जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको बिग बॉस लाइव देखने को मिलेगा. लेकिन जियो टीवी ऐप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है या फिर आप किसी और के जियो के नंबर से भी ऐप डाउनलोड कर के लॉगइन कर सकते हैं, बशर्ते वो यूजर खुद पहले से ही अपने नंबर से जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल न कर रहा हो. बिग बॉस देखने लिए जियो टीवी ऐप डाउनलोड कीजिए, उसमें लॉगइन कीजिए और फिर कलर्स चैनल सेलेक्ट कर के उस पर लाइव बिग बॉस देखें.
Posted By: Shaurya Punj