देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 लाख के करीब पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45,209 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,95,807 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 501 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,33,227 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 43,493 लोग संक्रमण से ठीक हुए इसके साथ ही देश में अब तक 85,21,617 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 4,40,962 है. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 21 नवंबर तक # COVID19 के लिए कुल 13,17,33,134 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 10,75,326 नमूनों का कल परीक्षण किया गया.
कोरोनावायरस का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ता दिख रहा है. ठंड की शुरुआत के साथ ही लगातार बढ़ते मामलों से अब दहशत स्थिति है. कुछ रिपोर्ट्स का भी दावा है कि ठंड के दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकती है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सख्ती बरती जा रही है तो कई जिलों (गुजरात और मध्य प्रदेश) में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के ऐलान के बाद अब राजस्थान के 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है.
इधर झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 175 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 59, बोकारो से 25, देवघर से 5, धनबाद से 23, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 28, गढ़वा से 3, गिरिडीह से 1, गोड्डा से 3, गुमला से 2, जामताड़ा से 1, खूंटी से 1, कोडरमा से 2, पलामू से 2, रामगढ़ से 8, सराईकेला से 7, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 1 नये मामला सामने आया है.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 107332 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 945 हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2430 है जबकि अब तक 103957 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं
Posted By: Pawan Singh