25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 में इस हफ्ते खत्म होगा इस सदस्य का सफर, घर से बेघर होने से टूट जाएगा दिल

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar, Bigg Boss 14 Elimination :बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में आज एक सदस्य घर से बेघर होने वाला है. इस हफ्ते शो से एविक्ट होने के लिए जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin), रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), एजाज खान (Eijaz Khan), कविता कौशिक (Kavita Kausik), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को नॉमिनेट किया गया था. बीते दिन प्रसारित हुए एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि जैस्मिन भसीन,कविता कौशिक और निक्की तंबोली सेफ हैं. अब आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में एजाज खान, जान कुमार सानू और रुबीना में से किसी एक को शो से बाहर होना होगा. ताजा रिपोर्ट से जानकारी मिली है. ट्वीट के मुताबिक वीकेंड का वार एपिसोड से जान कुमार सानू को बेघर कर दिया गया हैं.

बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में आज एक सदस्य घर से बेघर होने वाला है. इस हफ्ते शो से एविक्ट होने के लिए जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin), रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), एजाज खान (Eijaz Khan), कविता कौशिक (Kavita Kausik), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को नॉमिनेट किया गया था. बीते दिन प्रसारित हुए एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि जैस्मिन भसीन,कविता कौशिक और निक्की तंबोली सेफ हैं. अब आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में एजाज खान, जान कुमार सानू और रुबीना में से किसी एक को शो से बाहर होना होगा. ताजा रिपोर्ट से जानकारी मिली है. ट्वीट के मुताबिक वीकेंड का वार एपिसोड से जान कुमार सानू को बेघर कर दिया गया हैं.

https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1330046536055713792

कविता बनीं सीजन 14 में दूसरी बार बनीं कैप्टन

कैप्टेंसी टास्क टीवी शो FIR की चंद्रमुखी चौटाला यानी कि कविता कौशिक ने जीत लिया है. इसके साथ ही वे सीजन में दूसरी बार घर की कैप्टन बन गई हैं.

सलमान खान के ड्राइवर और स्टाफ पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

पिछले दिनों सलमान खान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सलमान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे है कि आने वाले बिग बॉस के एपिसोड में वो दिखाई देंगे या नहीं.

सलमान खान और उनके परिवार ने कोरोना वायरस टेस्ट कराया, जिसके बाद अभिनेता सहित पूरा परिवार कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी ट्विटर पर ‘द खबरी’ ने अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए दी है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि सलमान खान कल टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के वीकेंड का वार की शूटिंग भी करेंगे.

Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन

बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.

Jio TV App

बिग बॉस 14 लाइव देखने के आप जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको बिग बॉस लाइव देखने को मिलेगा. लेकिन जियो टीवी ऐप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है या फिर आप किसी और के जियो के नंबर से भी ऐप डाउनलोड कर के लॉगइन कर सकते हैं, बशर्ते वो यूजर खुद पहले से ही अपने नंबर से जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल न कर रहा हो. बिग बॉस देखने लिए जियो टीवी ऐप डाउनलोड कीजिए, उसमें लॉगइन कीजिए और फिर कलर्स चैनल सेलेक्ट कर के उस पर लाइव बिग बॉस देखें.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें