17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड छोड़ चुकी ज़ायरा वसीम को अब इंटरनेट पर मौजूद अपनी PHOTOS से प्रॉब्लम, फैन्स से बोला- हटा दें मेरी सभी तस्वीरें

zaira wasim requests fan club to remove her photos : 'दंगल' फिल्म की धाकड़ गर्ल के नाम से प्रसिद्ध जायरा वसीम (Zaira Wasim) एक्टिंग फील्ड को छोड़ चुकी हैं. ये फैसला उन्होंने 2019 में लिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था. उन्होंने एक पोस्ट में लिखकर कहा था कि उनका काम उनके विश्वास और धर्म के बीच में आ रहा था. अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फैंस से गुजारिश किया है कि उनकी तसवीरें डिलीट कर दें.

zaira wasim requests fan club to remove her photos : ‘दंगल’ फिल्म की धाकड़ गर्ल के नाम से प्रसिद्ध जायरा वसीम (Zaira Wasim) एक्टिंग फील्ड को छोड़ चुकी हैं. ये फैसला उन्होंने 2019 में लिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था. उन्होंने एक पोस्ट में लिखकर कहा था कि उनका काम उनके विश्वास और धर्म के बीच में आ रहा था. अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फैंस से गुजारिश किया है कि उनकी तसवीरें डिलीट कर दें.

जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैन क्लब एक पोस्ट लिखा. वो लिखती है, ‘मैं निरंतर प्रेम और दया के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा चाहती हूं. आप सभी लगातार का प्यार और साहस मेरे लिए जरिया रहा है. मुझे हर चीज के माध्यम से समर्थन देने के लिए धन्यवाद.’

https://www.instagram.com/p/CH12TG1lavU/

एक्ट्रेस आगे लिखती है, ‘मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि मेरी तस्वीरें अपने अकाउंट्स से हटा दें और साथ ही दूसरे फैन पेज से भी ऐसा करने को कहें. मैं जानती हूं कि इंटरनेट से पूरी तरह तस्वीरें हटा पाना संभव नहीं है लेकिन मैं आपसे प्रार्थना तो कर ही सकती हूं. आप इन पेज पर तस्वीरें साझा न करें.’

Also Read: ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ ने ‘टॉवल डांस’ से मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर VIDEO देख फैंस के उड़े होश

गौरतलब है कि दंगल से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली जायरा वसीम ने एक्टिंग फील्ड को छोड़ने की घोषणा करने के बाद सुर्खियों में आ गई थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि उन्हें महसूस हुआ कि भले ही मैं यहा सही तरीके से फिट हो जाऊं लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं. कहा कि पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. मैंने जैसे ही अपने कदम बॉलीवुड में रखे, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिए. उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि वह इस काम से खुश नहीं हैं क्योंकि यह उनके धर्म के रास्ते में आ रहा है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें