14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways/IRCTC News: दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, अहमदाबाद सहित इन शहरों के लिए चल रहीं कई पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल…

Indian Railways/IRCTC News: छठ पर्व के बाद रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने नयी दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, अहमदाबाद सहित कई शहरों की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनें (puja special train 2020) चलायी है. यह ट्रेनें एक जून से चलायी जा रही 73 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन और 21 सितंबर से चलायी जा रही 09 क्लोन स्पेशल ट्रेनों(clone special train) के अतिरिक्त हैं.

Indian Railways/IRCTC News: छठ पर्व के बाद रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने नयी दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, अहमदाबाद सहित कई शहरों की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनें (puja special train 2020) चलायी है. यह ट्रेनें एक जून से चलायी जा रही 73 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन और 21 सितंबर से चलायी जा रही 09 क्लोन स्पेशल ट्रेनों(clone special train) के अतिरिक्त हैं.

इन स्टेशनों से चलेंगी ट्रेनें

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इनका परिचालन बिहार के पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, दरभंगा, जयनगर, रक्सौल व सहरसा स्टेशनों से किया जा रहा है. इसके अलावा लगभग 50 ट्रेनें ऐसी भी हैं जो दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए चलेंगी.

पटना से खुलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन :

1. 02742 पटना-वास्कोडिगामा पूजा स्पेशल 28 नवंबर को पटना से 14.00 बजे वास्कोडिगामा के लिए खुलेगी.

2. 07609 पटना-पूर्णा पूजा स्पेशल 22 एवं 29 नवंबर को पटना से 23.10 बजे पटना से पूर्णा के लिए खुलेगी.

3. 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनल पूजा स्पेशल 25 नवंबर और 02 दिसंबर को 23.10 बजे पटना से बांद्रा टर्मिनल के लिए खुलेगी.

4. 09314 पटना-इंदौर पूजा स्पेशल 02 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 11.10 बजे पटना से इंदौर के लिए खुलेगी.

5. 09322 पटना-इंदौर पूजा स्पेशल 23 एवं 30 नवंबर को 11.10 बजे पटना से इंदौर के लिए खुलेगी.

6. 08450 पटना-पुरी पूजा स्पेशल 02 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को 08.40 बजे पटना से पुरी के लिए खुलेगी.

7. 02894 पटना-बिलासपुर पूजा स्पेशल 28 नवंबर को 23.55 बजे पटना से बिलासपुर के लिए खुलेगी.

8. 04409 पटना-नयी दिल्ली पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 12.00 बजे पटना से नयी दिल्ली के लिए खुलेगी.

9. 02146 पटना-हबीबगंज पूजा स्पेशल 22 और 24 नवंबर को 12.30 बजे पटना से हबीबगंज के लिए खुलेगी.

10. 04003 पटना-नयी दिल्ली पूजा स्पेशल 23 नवंबर को 15.00 बजे पटना से नयी दिल्ली के लिए खुलेगी.

11. 08256 पटना-रांची पूजा स्पेशल 23 नवंबर को 09.00 बजे पटना से रांची के लिए खुलेगी.

12. 02355 पटना-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 07.25 बजे पटना से जम्मूतवी के लिए खुलेगी.

13. 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पूजा स्पेशल 23 और 29 नवंबर को 13.00 बजे पटना से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए खुलेगी.

14. 03253 पटना-बानसवाड़ी पूजा स्पेशल 26 नवंबर को 20.15 बजे पटना से बानसवाड़ी के लिए खुलेगी.

15. 02363 पटना-रांची पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक प्रतिदिन 06.00 बजे पटना से रांची के लिए खुलेगी.

Also Read: Coronavirus in india: बढ़ते कोरोना मामलों से दहशत, क्या फिर से देश होगा लॉकडाउन? कई शहरों में नाइट कर्फ्यू की शुरुआत
धनबाद एवं पटना के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन :

1. 03329 धनबाद-पटना पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक प्रतिदिन 23.10 बजे धनबाद से पटना के लिए खुलेगी.

2. 03347 बरकाकाना-पटना पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक प्रतिदिन 18.10 बजे बरकाकाना से पटना के लिए खुलेगी.

3. 03349 सिंगरौली-पटना पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक प्रतिदिन 17.00 बजे संगरौली से पटना के लिए खुलेगी.

पाटलिपुत्र, दानापुर, गया एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन :

1. 02397 गया-नयी दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन 14.15 बजे गया से नयी दिल्ली के लिए खुलेगी.

2. 02389 गया-चेन्नई एगमोड़ पूजा स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर को 05.35 बजे गया से चेन्नई एगमोड के लिए खुलेगी.

3. 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन 25 और 29 नवंबर को 20.35 बजे पाटलिपुत्र से चंडीगढ़ के लिए खुलेगी.

4. 08184 दानापुर-टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन 05.45 बजे दानापुर से टाटा के लिए खुलेगी.

5. 03209 दानापुर-यशवंतपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 23 और 28 नवंबर को 18.10 बजे दानापुर से यशवंतपुर के लिए खुलेगी.

6. 08623 इस्लामपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन 01 दिसंबर तक प्रतिदिन 18.15 बजे इस्लामपुर से हटिया के लिए खुलेगी.

7. 03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर को 20.15 बजे पाटलिपुत्र से यशवंतपुर के लिए खुलेगी.

8. 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन 15.50 बजे पाटलिपुत्र से लखनऊ के लिए खुलेगी.

9. 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर को 18.30 बजे राजेंद्रनगर टर्मिनल से अजमेर के लिए खुलेगी.

10. 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन 21.00 बजे राजेंद्रनगर टर्मिनल से हावड़ा के लिए खुलेगी.

11. 03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन राजेंद्रनगर टर्मिनल से 19.45 बजे दुर्ग के लिए खुलेगी.

12. 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन दानापुर से 15.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल के लिए खुलेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें