Chhath Puja 2020 : बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. शुक्रवार की शाम व्रती अपने-अपने घरों से घाट की ओर निकले और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. आज सुबह शनिवार को अहले सुबह छठव्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ दिया. इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर छठव्रतियों से आशीर्वाद लिया.
बड़कागांव के सूर्य मंदिर छठ घाट पर बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद शुक्रवार की शाम को पहुंचीं और पूजा में शामिल हुईं. दूसरे दिन यानी आज सुबह पोटंगा छठ घाट पर उन्होंने भगवान सूर्य को नमन किया. अंबा प्रसाद ने बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया. भगवान सूर्य को अर्घ देने के बाद विधायक ने भगवान सूर्य की आरती की. सूर्य मंदिर छठ घाट पर विधायक ने कहा कि छठ माता सबकी मनोकामना पूरी करें और हमें भी शक्ति प्रदान करें कि जनता की उम्मीदों पर खरी उतर सकूं. जनता की समस्याओं का समाधान कर सकूं.
पूजा को लेकर बड़कागांव में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निशुल्क फल व दूध का वितरण किया गया. पीपल नदी में छठ पूजा समिति, बड़कागांव का मुख्य चौक युवक संघ, ठाकुर मोहल्ला युवक संघ, गुरु चट्टी कुशवाहा समाज व युवक संघ समेत विभिन्न गांवों में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लाइट साउंड का प्रबंध किया गया एवं फल का वितरण किया गया. सूर्य मंदिर में कुशवाहा समाज मुखिया अनीता देवी उपमुखिया रंजीत कुमार मेहता, शशि कुमार मेहता, रविंद्र महतो, सरोज कुमार एवं उपहार कृषक युवा क्लब के युवकों द्वारा लाइट साउंड का प्रबंध किया गया था.
Also Read: बहन को छठ का प्रसाद देने घर से निकला था युवक, सड़क हादसे में हुई मौतPosted By : Guru Swarup Mishra