TRP Ranking Top 5 Serials : बार्क (BARC India) की 45वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते भी अनुपमा टॉप पर है. ‘कुंडली भाग्य’ वापस अपने स्थान पर आ गया है. इस हफ्ते भी सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 14’ और अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ लिस्ट से बाहर है. वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने इस लिस्ट में इंट्री मारी है. देखें इस हफ्ते के टॉप 5 शोज…
1. अनुपमा
हमेशा की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ नंबर एक पर है. ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, वनराज अपने परिवार से झूठ बोलकर काव्या के साथ मिनी हनीमून पर हैं. जहां राखी पहले से मौजूद है. उसने वनराज और काव्या की रोमांटिक तसवीरें खींचकर अनुपमा और बा को भेज दिया है. क्या वह किंजल और पारितोष की सगाई तोड़ देगी, यह देखना दिलचस्प होगा. शो में दिलचस्प ट्रैक चल रहा है.
2. कुंडली भाग्य
‘कुंडली भाग्य’ दूसरे नंबर पर काबिज है. पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर रहे इस शो ने इस हफ्ते दूसरा स्थान हासिल किया गया है. शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. माहिरा एक बार फिर लूथरा हाउस वापस लौट आई है. उसने धोखे से प्रीता को जहर खिला दिया है. प्रीता बेहोश हो गई. क्या करण को माहिरा की सच्चाई के बारे में पता चल पाएगा.
3. कुमकुम भाग्य
एकता कपूर का शो ‘कुमकुम भाग्य’ तीसरे नंबर पर है. पिछले हफ्ते यह शो चौथे नंबर पर था. शो में सृष्टि झा, शब्बीर अहलुवालिया, मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार में है और यह शो काफी समय दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. प्रज्ञा और अभि की करीबियां लोगों को पसंद आ रही है.
4. इंडियाज बेस्ट डांसर
पिछले हफ्ते यह शो नंबर 2 पर था. शो अपने फिनाले के करीब है. इस शो में गीता कपूर, टेरेंस लुईस और मलाइका अरोड़ा जज की सीट पर मौजूद है. शो में एक से बढ़कर एक डांस परफॉरमेंस देखने को मिल रहा है. वहीं शो में आनेवाले मेहमानों ने भी लोगों का ध्यान खींचा है.
Also Read: ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ का VIDEO में दिखा बोल्ड अंदाज, पूल किनारे दे रही थी पोज फिर हुआ कुछ ऐसा…
5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
लंबे समय बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दोबारा टीआरपी टॉप 5 की लिस्ट में जगह बना ली है. जारी ट्रैक में पोपटलाल की कहानी दिखाई जा रही है. पत्रकार पोपटलाल को पत्रकारिता में नौकरी नहीं लगी है जिस वजह से अब वह मैकेनिक बन चुके हैं. पोपटलाल की कहानी ने लोगों को ध्यान खींचा है.
वहीं, ‘द कपिल शर्मा शो’ बिग बॉस 14, केबीसी 12 टीआरपी की लिस्ट में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाया. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन बनेगा करोड़पति और बिग बॉस कब लिस्ट में अपनी जगह बना पाता है.