15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सबसे अमीर मंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल, पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का हाल

Nitish Kumar Cabinet: नीतीश कुमार कैबिनेट (Nitish Kumar Cabinet) से शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी (Mevalal Choudhary) ने इस्तीफा दे दिया है. खुद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्होंने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद इस्तीफा दिया.

Nitish Kumar Cabinet: नीतीश कुमार कैबिनेट से शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है. खुद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्होंने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद इस्तीफा दिया. मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को ही मंत्रीपद का जिम्मा संभाला था. इसके पहले 16 नवंबर को मेवालाल चौधरी ने मंत्रीपद की शपथ ली थी. अगले दिन नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ था. करीब 72 घंटे के दौरान मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा.

Also Read: Bihar Breaking News: नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री को सिर्फ 3 दिन बाद ही देना पड़ा इस्तीफा, जानिए क्या थे गंभीर आरोप
नीतीश कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री

नीतीश कुमार की कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री मेवालाल चौधरी ही थे. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक मेवालाल चौधरी के पास 12.31 करोड़ रुपए की संपत्ति है. दरअसल, विवादों में घिरे शिक्षा मंत्री डॉ मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को ही पदभार ग्रहण किया था. इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि जो भी उनके खिलाफ बोल रहे हैं उन पर मानहानि का केस करेंगे. मेवालाल चौधरी पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते समय भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और एफआईआर भी दर्ज हुई थी.

Also Read: जीतन राम मांझी बने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलायी शपथ
जेडीयू ने की थी मेवालाल पर कार्रवाई

मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जेडीयू ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था. इस बार मेवालाल चौधरी तारापुर से जेडीयू की टिकट पर जीते हैं. उन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया था. राजनीति में आने से पहले मेवालाल 2015 तक भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे. 2015 में रिटायरमेंट के बाद वो राजनीति में आए. इसके बाद जेडीयू से टिकट लेकर तारापुर से चुनाव लड़े और जीत गए. बड़ी बात यह है कि कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति घोटाले का मामला सबौर थाने में 2017 में दर्ज किया गया था. इस मामले में विधायक मेवालाल चौधरी ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ले ली थी.

Postes : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें