13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2020 : आस्था के महापर्व छठ के रंग में डूबे पटनावासी, 95 घाट तैयार, जानें किन पार्कों के तालाब में दिया जायेगा अर्घ्य

तमाम घाट रौशनी से जगमगा रहे हैं. घाट के साथ ही वहां तक पहुंचने वाले मार्ग पर भी हैलोजन लाइट लगा दी गयी है.

पटना : बुधवार को नहाय-खाय के साथ ही आस्था के महापर्व छठ के रंग में पटनावासी पूरी तरह डूब चुके हैं. दूसरी ओर, प्रशासन ने भी पटना जिले में 95 घाटों को अर्घ्य देने के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया है. तमाम घाट रौशनी से जगमगा रहे हैं. घाट के साथ ही वहां तक पहुंचने वाले मार्ग पर भी हैलोजन लाइट लगा दी गयी है.

हर बड़े घाट पर तीन-चार चेंजिंग रूम व वाच टावर बनाये गये हैं. चेंजिंग रूम छठव्रतियों के कपड़े बदलने के लिए बनाये गये हैं. जबकि वाच टावर से सुरक्षाकर्मी निगरानी करेंगे. इसके साथ ही हर घाट पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये गये हैं. हर छोटे-बड़े घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और उसे पुलिस के डायल 100 से जोड़ा गया है.

जहां तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है. कलेक्ट्रिएट घाट को तैयार कर दिया गया है. इसके लिए महेंद्रू घाट से जाने के लिए भी मिट्टी भर कर रास्ता बना दिया गया है. कलेक्ट्रिएट घाट पर जाने के लिए महेंद्रू घाट और कलेक्ट्रिएट परिसर से जाया जा सकता है.

दीघा गेट नंबर 93 व 88 घाट तक जाने का बनाया गया रास्ता : दीघा गेट नंबर 93 व 88 में काफी बड़ा घाट है. अशोक राजपथ से वहां जाने के लिए रास्ता बना दिया गया है और दोनों ओर लाइटें लगा दी गयी हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गयी है.

एलसीटी घाट से लेकर एनआइटी घाट के बीच में कई घाट हैं. इनमें राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, काली घाट, एनआइटी घाट भी पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. लाइटें लगाने का काम पूरा कर लिया गया है.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

बुधवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिले के तमाम घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. जिलाधिकारी ने घाटों पर तैनात कर्मियों को तत्पर रहने को कहा और निर्देश दिया कि अर्घ के दौरान ज्यादा भीड़-भाड़ न हो.

इन तालाबों में भी अर्घ्य देंगे छठव्रती

पटना में पार्कों के अलावे मुहल्ले में स्थित तालाबों में भी छठव्रती के अर्घ्य देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. इन तालाबों में हर साल हजारों छठ व्रती अर्घ्य देते हैं और गंगा घाट पर नहीं जाते हैं.

नूतन राजधानी अंचल :

मानिक चंद , महुआबाग, बीएमपी, कौटिल्य नगर, बेऊर अखाड़ा, पंचवटी कॉलोनी, किसान कॉलोनी, कच्ची तालाब, पंचमंदिर, डीभीसी जक्कनपुर.

पाटलिपुत्र अंचल

नेपाली नगर, नालंदा कॉलोनी, एजी कॉलोनी, एक्साइज कॉलोनी, बैंक ऑफ इंडिया, शेखपुरा दुर्गा आश्रम, विजय राधे मंदिर राजीव नगर, रवि चौक, 400 ब्लॉक बोर्ड कॉलोनी, सीआइडी कॉलोनी, पुनाईचक चौराहा, सीपीडब्ल्यूडी कैंपस, पंचमुखी हनुमान मंदिर, राजेंद्र घाट, कृष्णा नगर रोड नंबर 23, कृष्णा नगर रोड नंबर 20 व 21 के मध्य, आर्ट कॉलेज, बुद्ध घाट अशोक राजपथ, पाटलिपुत्र पार्क.

अजीमाबाद अंचल

रानीपुर पैजाबा तालाब , खाजेकलां तालाब, कंकड़बाग अंचल : बिजली ऑफिस के पीछे कृषि विभाग का तालाब, गांधी मूर्ति सिपारा बथानी, चांदमारी रोड पानी टंकी, ब्रहमपुत्र तालाब, जे सेक्टर, वीकर सेक्शन, आवास पार्क, वृंदावन पार्क, 100 एमआइजी पार्क, जे सेक्टर पार्क, शिवाजी पार्क, बंगाली अखाड़ा पार्क, त्रिकोनिया पार्क, एमआइजी पार्क, हर्ट हॉस्पिटल सब्जी मंडी के पास पार्क, बैंक मेंस कॉलोनी सामुदायिक भवन, डेंटल कॉलेज के पास मंदिर में, साकेतपुरी सामुदायिक भवन के पास, विवेक विहार शिव मंदिर के पास, एलआइजी कैंपस में, चंद्रशेखर पार्क, ग्रीन पार्क, कबीर पार्क, शिवमंदिर पार्क, सेक्टर सात पार्क, एसआइजी पार्क, अनिरुद्ध पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर.

बांकीपुर अंचल

कांग्रेस मैदान, भंवर पोखर पार्क, बुद्ध मूर्ति, अटल बिहारी पार्क, नवरत्न कॉलोनी, समाधार पार्क, लालजी टोला.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें