23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में एक शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को स्कूल आने का दिया आदेश, पढ़िए क्या है पूरा मामला

जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड में स्कूल बंद हैं. बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करायी जा रही है. इस बीच एक शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों को भी स्कूल में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने लिखित आदेश जारी कर क्विज प्रतियोगिता में बच्चों को शामिल होने को कहा है. इस दौरान सभी शिक्षकों को भी अपने-अपने स्कूलों में उपस्थित रहना है.

जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड में स्कूल बंद हैं. बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करायी जा रही है. इस बीच एक शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों को भी स्कूल में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने लिखित आदेश जारी कर क्विज प्रतियोगिता में बच्चों को शामिल होने को कहा है. इस दौरान सभी शिक्षकों को भी अपने-अपने स्कूलों में उपस्थित रहना है.

Also Read: ranchi auto new fare list 2020 : विभिन्न रूट का तय हुआ ऑटो का भाड़ा, जानें किस जगह से अब कितना लगेगा

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तजिंदर कौर ने लिखित आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को शत प्रतिशत स्कूलों का ह्वाट्सएप ग्रुप बनाने को कहा है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इससे जोड़ा जा सके. 25 नवंबर तक 60 फीसदी बच्चों को इस ग्रुप से जोड़ना है.

Also Read: स्मृति शेष : किसी न किसी प्रोग्राम के बहाने रांची आना-जाना लगा रहता था गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का

इतना ही नहीं, लि‍खित आदेश में ये भी जिक्र है कि क्विज वाले दिन शनिवार को सभी शिक्षकों के अलावा बच्चे भी स्कूल आयेंगे और क्विज में भाग लेंगे. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में उपायुक्त के आदेश का हवाला दिया गया है. आपको बता दें कि 13 नवंबर को उपायुक्त की ओर से समीक्षा बैठक की गई थी. इस दौरान उपायुक्त ने स्थिति में सुधार का निर्देश दिया था. इसके बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा ये आदेश जारी किया गया है.

Also Read: Chhath Puja 2020, Jharkhand LIVE : सूर्योपासना का महापर्व छठ, खरना आज

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें