21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan : खातों में आने वाले किसानों को खातों में पैसे, मगर इन वजहों से रुक सकती 7वीं किस्त, चेक करवा लें रिकॉर्ड

PM Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत 2000 रुपये की 7वीं किस्त अगले महीने यानी दिसंबर 2020 से आने लगेगी. इसका लाभ देश के करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा. अब तक किसानों के खातों में सरकार की ओर से 2000-2000 रुपये की 6 किस्त भेजी जा चुकी है.

PM Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत 2000 रुपये की 7वीं किस्त अगले महीने यानी दिसंबर 2020 से आने लगेगी. इसका लाभ देश के करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा. अब तक किसानों के खातों में सरकार की ओर से 2000-2000 रुपये की 6 किस्त भेजी जा चुकी है.

इस बीच, किसानों को यह भी जान लेना जरूरी है कि पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए जिन किसानों ने आवेदन जमा कराए हैं, उन्हें एक बार अपना रिकॉर्ड एक बार जरूर चेक करा लेना चाहिए. इससे फायदा यह होगा कि आवेदन में कहीं कोई गड़बड़ी होगी, तो उसमें सुधार हो जाएगा और अगर किसानों ने अपना रिकॉर्ड नहीं चेक कराया, तो गड़बड़ी होने पर 7वीं किस्त के भुगतान में दिक्कतें आ सकती है. इसलिए किसानों को चाहिए कि वे समय रहते अपने रिकॉर्ड को चेक करके सुधरवा लें.

गौरतलब है कि सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में हर साल पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक आती है. लेकिन, आवेदन में देर होने या इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर वे इसका लाभ लेने से चूक जाएंगे. इसलिए बेहतर है कि समय रहते अपना रिकॉर्ड सुधरवा लें.

पैसा नहीं मिलने के ये हैं कारण

पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत देश के 11 करोड़ 17 लाख किसानों में बहुत से लोगों को आवेदन करने के बावजूद किसी वजह से किस्त का पैसा नहीं मिल पाया है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय किसानों ने आधार नंबर की गलत जानकारी दी होगी या फिर आधार से संबंधित कॉलम में ब्योरा ही नहीं दिया होगा. इसके साथ ही, आधार कार्ड में नाम या पता गलत दर्ज हुआ होगा, बैंक अकाउंट की गलत जानकारी होगी या फिी आधार ऑथंटिकेशन ही फेल हो गया होगा.

अपना रिकॉर्ड कैसे करें चेक

  • रिकॉर्ड चेक करने के लिए किसानों को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा.

  • वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं.

  • ‘फार्मर कार्नर’ पर क्लिक करने के बाद Benificary status पर क्लिक करें.

  • इसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा.

  • यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं. अगर गलत है, तो इसे सही करा सकते हैं.

  • इसके बाद ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.

  • इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी.

  • जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं.

आपके गांव में पैसा पाने वालों की ऐसे मिल सकेगी जानकारी

  • सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.

  • यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा.

  • इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा.

  • सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव.

  • यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं.

  • Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है, तो Data Received पर क्लिक करें.

  • जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें.

Also Read: LIC Money Back Plan: एलआईसी के इस प्लान में रोजाना के 160 रुपये में मिलेगा 23 लाख, जानिए क्या है प्रक्रिया

इन नंबरों पर कॉल करके ले सकते हैं जानकारी

  • पीएम किसान हेल्पलाइन – 155261

  • पीएम किसान टोल फ्री – 1800115526

  • पीएम किसान लैंड लाइन नंबर: 011-23381092, 23382401

  • इसके अलावा मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.

Also Read: EPFO, PMBRY, Relief Package : पीएफ अकाउंट में अगले साल तक अंशदान डालेगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा आपको लाभ

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें