14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा के खिलाफ झारखंड पुलिस का चला स्पेशल कैंपेन, 17 दिन में 300 लोगों की हुई गिरफ्तारी, पढ़ें जिलावार रिपोर्ट

Jharkhand news, Ranchi news : झारखंड पुलिस ने नशा के खिलाफ पूरे राज्य में स्पेशल कैंपेन चला रखी है. एक नवंबर, 2020 से 17 नवंबर, 2020 के बीच पुलिस ने 300 लोगों की जहां गिरफ्तारी की है, वहीं लाखों किलोग्राम महुआ के अलावा हजारों लीटर देसी और अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है. साथ ही डोडा, अफीम, ब्राउन सुगर और गांजा को भी जब्त किया है. यहां जिलावार स्थिति का ब्यौरा पढ़ सकते हैं.

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : झारखंड पुलिस ने नशा के खिलाफ पूरे राज्य में स्पेशल कैंपेन चला रखी है. एक नवंबर, 2020 से 17 नवंबर, 2020 के बीच पुलिस ने 300 लोगों की जहां गिरफ्तारी की है, वहीं लाखों किलोग्राम महुआ के अलावा हजारों लीटर देसी और अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है. साथ ही डोडा, अफीम, ब्राउन सुगर और गांजा को भी जब्त किया है. यहां जिलावार स्थिति का ब्यौरा पढ़ सकते हैं.

रांची में 19 की गिरफ्तारी व साढ़े 35 हजार किलोग्राम जावा महुआ बरामद

झारखंड पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में रांची जिला से पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जुर्माने के तौर पर 2000 रुपये के अलावा 2 स्कूटी और एक बाईक को जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 34,492 किलोग्राम जावा महुआ, 6039 लीटर देसी शराब, 110 बोतल अंग्रेजी शराब और 134.5 किलोग्राम गांजा को बरामद किया है.

खूंटी में 1 किलोग्राम अफीम बरामद

झारखंड पुलिस की ओर से चलाये गये स्पेशल कैंपेन में खूंटी जिला से पुलिस ने 1 किलोग्राम अफीम की बरामदगी की है. वहीं, 2548 किलोग्राम डोडा, 4430 किलोग्राम जावा महुआ, 882 लीटर देसी शराब और 28 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 56 हजार रुपये नकद, 6 बाईक और 1 ट्रक को जब्त किया है.

Also Read: Chhath Puja 2020 : झारखंड के छठव्रती नदी- तालाब के घाट पर दे सकेंगे अर्घ्य, हेमंत सरकार ने कुछ शर्तों के साथ दी अनुमति
लोहरदगा में 190 किलोग्राम जावा महुआ बरामद

पुलिस ने लोहरदगा जिले में 190 किलोग्राम जावा महुआ को बरामद कर उसे बहा दिया. इसके अलावा 185 लीटर देसी शराब और 45 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. इस दौरान प्रतिबंधित 22 पुड़िया गुटखा को भी बरामद किया है.

गुमला में 1122 लीटर देसी शराब बरामद

झारखंड पुलिस के स्पेशल कैंपेन में गुमला जिला में पुलिस ने 1122 लीटर देसी शराब को बरामद किया है. वहीं, 342 बोतल अंग्रेजी शराब के अलावा 1429 किलोग्राम जावा महुआ और 3 किलोग्राम गांजा को बरामद किया है. इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आरोपियों के पास से प्रतिबंधित कोरेक्स के 23 बोतल बरामद हुए हैं.

सिमडेगा में अवैध शराब के 3 भट्ठी ध्वस्त

नशा के खिलाफ अभियान में पुलिस ने सिमडेगा जिला में 2 लोगों की गिरफ्तारी की है, वहीं 10,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा 4703 किलोग्राम जावा महुआ, 681 लीटर देसी शराब और 23 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : दीपावली व छठ को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 28 पूजा स्पेशल ट्रेन को दी हरी झंडी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट…
जमशेदपुर में 2650 पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद

पुलिस के स्पेशल कैंपेन में पुलिस ने जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से 2650 पुड़िया ब्राउन सुगर को बरामद किया है. वहीं, 70 अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है. इसके अलावा 5040 किलोग्राम जावा महुआ, 371 लीटर देसी शराब और 15 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया है.

चाईबासा में 2125 किलोग्राम जावा महुआ बरामद

चाईबासा के विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस ने 2125 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया है. वहीं, 897 लीटर देसी शराब और 12 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक स्कूटी की भी बरामदगी हुई है.

सरायकेला में करीब 26 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद

पुलिस की ओर से नशा के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में सरायकेला- खरसावां जिला से 25.96 ग्राम ब्राउन सुगर और 50 किलोग्राम डोडा को बरामद किया है. वहीं 14,200 किलोग्राम जावा महुआ, 1223 लीटर देसी शराब और 402 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है. इस दौरान 26 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि 16 अवैध शराब भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त किया है और 10,622 प्रतिबंधित गुटखा पुड़िया को बरामद किया है.

पलामू में करीब 8000 लीटर देसी शराब बरामद

पुलिस ने पलामू के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 8892 किलोग्राम जावा महुआ, 7888 लीटर देसी शराब, 72 बोतल अंग्रेजी शराब, करीब एक किलोग्राम अफीम के अलावा 12 लोगों की गिरफ्तारी की है. इस दौरान पुलिस ने 5 कट्टे में लगे गांजा के फसल को नष्ट भी किया.

Also Read: झारखंड CID का बदला लुक, ऐसे दिखेंगे अधिकारी से लेकर कर्मचारी
गढ़वा में 31 लोगों की गिरफ्तारी, लातेहार में 928 किलोग्राम जावा महुआ बरामद

झारखंड पुलिस की ओर से नशा के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में गढ़वा जिला में पुलिस ने 31 लोगों की गिरफ्तारी की है. इस दौरान 2 अवैध शराब भट्ठी को नष्ट किया, वहीं 260 पैकेट सिगरेट को जब्त किया है. इसके अलावा 2443 किलोग्राम जावा महुआ और 902 लीटर देसी शराब को भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने लातेहार जिला में 928 किलोग्राम जावा महुआ को बरामद किया. इसके अलावा 483 लीटर देसी शराब और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

धनबाद में 22 लोगों की हुई गिरफ्तार

झारखंड पुलिस ने धनबाद में नशा के खिलाफ विशेष अभियान चला कर 22 लोगों की गिरफ्तारी की है. वहीं, 400 लीटर अवैध शराब में उपयोग आनेवाले स्प्रीट को बरामद किया है और एक अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. इसके अलावा 12,692 किलोग्राम जावा महुआ, 3222 लीटर देसी शराब और अंग्रेजी शराब की 406 बोतल जब्त किया है.

बोकारो में 6000 किलोग्राम जावा महुआ जब्त

पुलिस ने बोकारो जिला से 6000 किलोग्राम जावा महुआ को जब्त किया है. वहीं, 420 लीटर देसी शराब को बरामद किया है. इसके अलावा करीब आधा किलोग्राम गांजा भी जब्त किया है. पुलिस ने 4 बाईक भी जब्त की है.

हजारीबाग में 41 लोगों की हुई गिरफ्तारी

नशा के खिलाफ विशेष अभियान में हजारीबाग जिला के विभिन्न स्थानों से पुलिस ने 59.399 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. इसके अलावा 16.1 ग्राम ब्राउन सुगर, 37 किलोग्राम डोडा, 35265 किलोग्राम जावा महुआ, 4088 लीटर देसी शराब और 144 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने 41 लोगों की गिरफ्तारी की है. इस दौरान 15 अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए एक ट्रैक्टर, 6 बाईक, 2 कार, अवैध शराब बनाने में प्रयोग होने वाले 2 तसला और 20 प्रतिबंधित कफ शिरप कोरोक्स की बरामदगी हुई है.

Also Read: देवघर- गिरिडीह में एक्टिव हैं साइबर क्रिमिनल, बचके रहें वर्ना मिनट भर में हो सकता है खाता खाली
रामगढ़ में 8000 किलोग्राम से अधिक जावा महुआ बरामद

पुलिस ने रामगढ़ जिला के विभिन्न स्थानों से 8125 किलोग्राम जावा महुआ को बरामद किया है. इसके अलावा 746 लीटर देसी शराब, 20 बोतल अंग्रेजी शराब, 7 लोगों की गिरफ्तारी, 10 अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त और 12 पुड़िया गुटखा बरामद किया है.

कोडरमा में करीब साढ़े 11 हजार किलोग्राम जावा महुआ जब्त

झारखंड पुलिस की ओर से नशा के खिलाफ चले अभियान में पुलिस ने कोडरमा जिला के विभिन्न स्थानों से 11,456 किलोग्राम जावा महुआ बरामद की है. वहीं, 1596 लीटर देसी शराब, 88 बोतल अंग्रेजी शराब, 8 लोगों की गिरफ्तारी, अवैध शराब के 23 भट्ठी ध्वस्त, 5 बाईक और 1 कार को जब्त किया है.

गिरिडीह में 32 लोगों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों से नशा के कारोबार से जुड़े करीब 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 19,280 किलोग्राम जावा महुआ, 1331 लीटर देसी शराब, 855 बोतल अंग्रेजी शराब, 36.26 किलोग्राम गांजा के अलावा 1955 लीटर स्प्रीट को नष्ट किया है.

चतरा में 2200 और दुमका

झारखंड पुलिस ने चतरा जिले से अंग्रेजी शराब की 2183 बोतल बरामद की है. इसके अलावा 530 किलोग्राम जावा महुआ, 634 लीटर देसी शराब, 600 किलोग्राम गांजा, 27 लोगों की गिरफ्तारी, अवैध शराब के लिए उपयोग में आने वाले एक भट्ठी और 10 गांजा के पौधे को ध्वस्त किया है. वहीं, झारखंड पुलिस ने दुमका जिले में विशेष अभियान चला कर 216 बोतल अंग्रेजी शराब, 20 किलोग्राम जावा महुआ, 149 लीटर देसी शराब, 8 किलोग्राम गांजा के अलावा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Also Read: जिले के नदी, कुएं व डोभा में 45 दिनों में डूबने से 19 लोगों की गयी जान, रहें सतर्क
देवघर में 14 लोगों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने देवघर जिले के विभिन्न स्थानों पर नशा के खिलाफ अभियान चला कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 1969 किलोग्राम जावा महुआ, 325 लीटर देसी शराब, 91 बोतल अंग्रेजी शराब और ढाई किलोग्राम गांजा को बरामद किया है.

जामताड़ा में 80 लीटर देसी शराब बरामद

नशा के खिलाफ विशेष अभियान में पुलिस ने जामताड़ा जिला से 80 लीटर देसी शराब को बरामद किया है. इसके अलावा 65 बोतल अंग्रेजी शराब और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गोड्डा जिला से पुलिस ने 1720 किलोग्राम जावा महुआ को बरामद किया है.

साहिबगंज में 789 किलोग्राम और पाकुड़ में 120 किलोग्राम जावा महुआ बरामद

झारखंड पुलिस ने पाकुड़ जिला के विभिन्न स्थानों से 120 किलोग्राम जावा महुआ को बरामद किया है. इसके अलावा 33 बोतल अंग्रेजी शराब, 6 लीटर देसी शराब, 5 किलोग्राम गुड़ और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी ओर साहिबगंज जिले में 789 किलोग्राम जावा महुआ, 339 लीटर देसी शराब और 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें