19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी हथियार के साथ गिरफ्तार, दिल्ली को दहलाने की थी योजना

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के विशेष प्रकोष्ठ ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके से जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के दो संदिग्ध आतंकवादियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय अब्दुल लतीफ मीर बारामूला जिले के डोरू गांव का निवासी है. जबकि 20 वर्षीय मोहम्मद अशरफ खटाना कुपवाड़ा जिले के हाट मुल्ला गांव का रहनेवाला है.

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के विशेष प्रकोष्ठ ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके से जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के दो संदिग्ध आतंकवादियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय अब्दुल लतीफ मीर बारामूला जिले के डोरू गांव का निवासी है. जबकि 20 वर्षीय मोहम्मद अशरफ खटाना कुपवाड़ा जिले के हाट मुल्ला गांव का रहनेवाला है.

इन दोनों को सोमवार रात में गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया, ‘प्राप्त जानकारी के आधार पर सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के निकट जाल बिछाया गया और जम्मू-कश्मीर के रहनेवाले दो संदिग्ध आतंकवादियों को करीब सवा 10 बजे पकड़ा गया.’

उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ में लगी है कि वह दिल्ली में किस प्रकार की आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इनके और कितने सहयोगी दिल्ली में छुपे हुए हैं और स्थानीय मददगार कौन हैं.

Also Read: Lockdown In Delhi: दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर से लग सकता है लॉकडाउन, CM अरविंद केजरीवाल ने कही यह बात

पुलिस ने आतंकवादियों की योजना के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया है. पुलिस की ओर से कहा गया कि उनसे पूछताछ चल रही है. शुरुआती पूछताछ में दोनों से यह कबूल किया है कि उनका संबंध आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है. दोनों पिछले कई दिनों से छुपकर दिल्ली में रह रहे थे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें