17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ व देवघर डीसी को विधानसभा कमेटी ने किया शो-काॅज, नहीं हो रहे हैं उपस्थित

रामगढ़ व देवघर डीसी को विधानसभा कमेटी ने किया शो-काॅज

रांची : रामगढ़ और देवघर के उपायुक्त को विधानसभा की कमेटी ने शो-काॅज किया है़ कमेटी ने दोनों ही उपायुक्तों से निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट मांगी थी़ उपायुक्तों ने कमेटी को जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी़ इसके बाद डीसी को कमेटी के समक्ष हाजिर होने को कहा गया था़ कमेटी की लगातार तीसरे बैठक में उपायुक्त नहीं पहुंचे़ इसके बाद गुरुवार को कमेटी की बैठक में दोनों ही उपायुक्तों को शो-काॅज करने का फैसला लिया गया है़

कमेटी ने उपायुक्तों से पूछा है कि क्यों नहीं आप पर सदन की अवमानना का मामला समझा जाये़ विशेषाधिकार हनन का मामला चलाया जाये़ कमेटी ने कहा है कि आप बैठक में नहीं आ रहे हैं और ना ही अपने किसी प्रतिनिधि को भेजना मुनासिब समझ रहे है़ं विधायक दीपक बिरुआ कमेटी के संयोजक है़ं देवघर डीसी से कमेटी ने पंचायत में शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जांच कर रिपेार्ट देने को कहा था़

वहीं, रामगढ़ डीसी से मांडू के पास टूटी झरिया, जिसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, वहां हुए निर्माण कार्य पर प्रतिवेदन देने को कहा था़ दोनों ही जगहों की जांच रिपोर्ट नहीं मिली़ इधर, इस संबंध में मुख्य सचिव ने भी कमेटी के समक्ष उपस्थिति होने का निर्देश दोनों उपायुक्तों को दिया था़.

कमेटी का कहना था कि उपायुक्त मुख्य सचिव का भी आदेश नहीं मान रहे है़ं इसके साथ ही कमेटी विधानसभा भवन निर्माण का भी जांच कर रही है़ कमेटी ने इस संबंध में भवन निर्माण के सचिव सुनील कुमार को उपस्थित होने को कहा था़ विभागीय सचिव के नहीं पहुंचने पर भी कमेटी नाराज है़

श्री बिरुआ ने कहा कि चार नवंबर को कमेटी की बैठक में सचिव खुद नहीं आये, संयुक्त सचिव को भेज दिया़ कमेटी ने सचिव को दो दिसंबर तक रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने का अंतिम मौका दिया है़ प्राक्कलन समिति की बैठक में विधायक व कमेटी के सदस्य बैजनाथ राम, नारायण दास व डॉ लंबोदर महतो शामिल हुए़

POSTED BY : SAMEER ORAON

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें