7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान हाशमी के पिता के किरदार से फेमस हुए थे आसिफ बसरा, कुछ ऐसा था थियरेटर से फिल्मी पर्दे और वेब सीरिज का सफर

Asif basra, Asif basra committed suicide: साल 2020 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा है. अप्रैल के अंत में इरफान खान और ऋषि कपूर की मृत्यु फैंस को दुखी कर गई. इसके ठीक एक महीने बाद म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान की मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया. इसके ठीक दो हफ्ते बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की अकस्मात मौत ने फिल्म प्रेमियों एवं उनके फैंस को तोड़ कर रख दिया. इसके बाद जुलाई महीने में कोरियोग्राफर सरोज खान भी दुनिया छोड़कर चली गईं. अब खबर आ रही है कि फिल्म अभिनेता आसिफ बरसा ने आत्महत्या कर ली है. अभिनेता नेगुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला (Dharamshala) में मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे (Cafe) के पास सुसाइड किया. एक्‍टर ने क्‍यों सुसाइड जैसे कदम उठा लिया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

साल 2020 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा है. अप्रैल के अंत में इरफान खान और ऋषि कपूर की मृत्यु फैंस को दुखी कर गई. इसके ठीक एक महीने बाद म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान की मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया. इसके ठीक दो हफ्ते बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की अकस्मात मौत ने फिल्म प्रेमियों एवं उनके फैंस को तोड़ कर रख दिया. इसके बाद जुलाई महीने में कोरियोग्राफर सरोज खान भी दुनिया छोड़कर चली गईं. अब खबर आ रही है कि फिल्म अभिनेता आसिफ बरसा ने आत्महत्या कर ली है. अभिनेता नेगुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला (Dharamshala) में मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे (Cafe) के पास सुसाइड किया. एक्‍टर ने क्‍यों सुसाइड जैसे कदम उठा लिया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

ऐसा रहा है आसिफ का फिल्मी कैरियर

आसिफ ने अपने कैरियर की शुरुआत थियेटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. आसिफ 1998 से फिल्मों में एक्टिव थे. उन्होंने 1998 में आई फिल्म वो से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद 2003 में आई रूल्स में भी वो नजर आए. अनुराग कश्यप की ब्लैक फ्राइडे में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको लुभाया था. इसके बाद उन्होंने लव इन नेपाल , परजानिया जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए. 2006 में इम्तियाज अली की जब वी मेट में स्टेशन वेंडर की भूमिका में उनकी कॉमिक टाइमिंग की काफी तारिफ हुई थी.

वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई से मिली खास पहचान

2010 में मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में हुसैन खान की भूमिका में उन्हें काफी सराहना मिली थी. फिल्म में वो शोएब यानी इमरान हाशमी के पिता के किरदार में थे, जो उन्हें गलत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए डॉन से दोस्ती करवा देता है. इसके बाद 2013 में रिलीज काई पो चे में अली के पिता के किरदार में नजर आए आसिफ को लोंगों ने काफी पसंद किया था. इसके अगले साल 2014 में मोहित सूरी के निर्देशन में बनी थ्रिलर एक विलेन में आसिफ श्रद्धा कपूर के पिता के रोल में दिखे थे. इसके बाद 2018 में आसिफ रानी मुखर्जी की हिचकी में भी दिखे थे.

वेब सीरिज में भी किया था आसिफ ने काम

वे ‘होस्टेजेस’ और ‘पाताल लोक’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया था. पातल लोक में जय मलिक के रोल को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था.

ऐसे हुई आसिफ की मौत

बताया जा रहा है कि आसिफ बसरा UK की एक महिला के साथ लिव इन में मैक्लोडगंज में रहते थे. गुरुवार दोपहर वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे. इसके बाद घर वापस आकर उन्होंने पालतू कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगा लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह डिप्रेशन का शिकार थे. कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. आसिफ बसरा ने सुसाइड किया है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें