15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, घरेलू एयरलाइंस को 70 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरने की छूट

civil aviation ministry, Civil Aviation, Domestic flyers, Domestic airlines, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोरोना संकट के बीच बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंडियन एयरलाइन को ज्यादा क्षमता के साथ उड़ान भरने की छूट की आज घोषणा की. हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अब घरेलू एयरलाइन कंपनियां 70 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भर सकती हैं.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोरोना संकट के बीच बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंडियन एयरलाइन को ज्यादा क्षमता के साथ उड़ान भरने की छूट की आज घोषणा की. हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अब घरेलू एयरलाइन कंपनियां 70 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भर सकती हैं. फिलहाल 60 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू एयरलाइन को उड़ान की मंजूरी मिली हुई है. सरकार ने यह फैसला लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए लिया है.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि 25 मई को 30,000 यात्रियों के साथ घरेलू उड़ानें शुरू की गई थीं, जो 8 नवंबर 2020 तक संख्‍या बढ़कर 2.06 लाख पहुंच गई है. कुछ दिनों पहले ही सरकार ने घोषणा की थी कि घरेलू उड़ानें केवल 60 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भर सकती हैं.

कोरोना संकट के बीच ऐसे छूट देते गयी सरकार

कोरोना संकट के बीच सरकार ने मांग बढ़ने के साथ घरेलू उड़ानों को छूट देती गयी. दो महीने तक विमान सेवा बंद रहने के बाद सरकार ने पहली बार 25 मई से घरेलू विमान सेवा को 33 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान को मंजूरी दी. उसके बाद 26 जून को क्षमता बढ़ाकर 42 फीसदी कर दी गयी. उसके बाद मांग बढ़ने के बाद 2 सितंबर से 60 फीसदी कर दी गयी.


Also Read: सुप्रीम कोर्ट से अर्नब गोस्वामी को मिली बेल, महाराष्ट्र सरकार को लगायी फटकार

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मंत्री ने विदेशी उड़ानों के बारे में बताया था कि कुछ देशों ने अब तक भारतीयों के प्रवेश पर लगी पाबंदी नहीं हटाई है और केंद्र सरकार इन देशों द्वारा रोक हटाए जाने के बाद उड़ानों को शुरू करने के लिए तैयार है. उल्लेखनीय है कि ऐसे ही देशों में सऊदी अरब भी शामिल है जिसने कोरोना वायरस की महामारी के चलते विमानन कंपनियों को भारत से यात्रियों को लाने की अनुमति नहीं दी है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें