वरसालीगंज विधानसभा सीट (Warsaliganj Assembly Seat) बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है. इस क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के तहत पहले चरण में बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया था, वरसालीगंज विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस ने सतीश कुमार को टिकट दिया था. भाजपा ने अरुणा देवी को मैदान में उतारा है.इसके साथ ही कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे. इस क्षेत्र के कुल वोटरों की संख्या 3,23,869 थी, जिसमें 1,70,032 पुरुष थे और 1,53,820 महिलाएं थीं, वरसालीगंज का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 239 है. चुनाव का फैसला आ चुका है जिसमें भाजपा की अरुणा देवी विजयी हुए हैं, जिन्होंने कांग्रेस के सतीश कुमार को 9030 वोटों से हराया है.
बिहार में हुए 2015 विधानसभा चुनाव में वारसलीगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अरुणा देवी 85,912 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे. वारसलीगंज विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदीप कुमार रहे थे जिन्हें 66,385 वोट मिले थे.
वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 2,63,000 मतदाताओं में से 45.8 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस समय कुल वैध मतों में से 35.1 फीसदी वोट हासिल कर जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार अरुणा देवी को पराजित किया था, जिन्हें 30.6 प्रतिशत मत मिले थे.