20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Morwa Election Result 2020: मोरवा में मजबूत जेडीयू की हार, राजद के रणविजय जीते

Morwa Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 135 मोरवा सीट पर जदयू-राजद के बीच कांटे की टक्कर में राजद रणविजय साहू ने जीत दर्ज की है.

Morwa Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 135 मोरवा सीट पर राजद के रणविजय साहू ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विद्यासागर सिंह निषाद को 10671 मतों के अंतर से हरा दिया है. रणविजय साहू को कुल 59554 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे विद्यासागर सिंह निषाद को 48883 मत मिले.

मोरवा विधानसभा सीट पर जदयू ने विद्यासागर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद के कुमार रणविजय सिंह मैदान में थे. बता दें इस सीट से शिवसेना के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे. वहीं रालोसपा के कुमार अंनत और एलजेपी के अभय कुमार सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जेडीयू के उम्मीदवार विद्यासागर सिंह निषाद ने बीजेपी के सुरेश राय को मात दी थी. जेडीयू को 59206 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के सुरेश राय को 40390 वोट मिले थे. हार का अंतर 18816 वोटों का था.

2010 के चुनाव में इस सीट से जेडीयू के उम्मीदवार वैद्यनाथ साहनी विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के अशोक सिंह को हराया था. जहां वैद्यनाथ साहनी को 40271 मत मिले थे, वहीं अशोक सिंह ने 33421 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 6850 वोटों का था.

Posted BY: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें