16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jale Election Result 2020: जाले में भाजपा के जीवेश कुमार बने विजेता, कांग्रेस के मसकुर उसमानी को 21796 मतों से हराया

Jale Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 87 जाले सीट पर भाजपा के जीवेश कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मसकुर उसमानी को 21796 मतों के अंतर से हरा दिया है. जीवेश कुमार को कुल 87376 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मसकुर उसमानी को 65580 मत मिले.

Jale Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 87 जाले सीट पर भाजपा के जीवेश कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मसकुर उसमानी को 21796 मतों के अंतर से हरा दिया है. जीवेश कुमार को कुल 87376 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मसकुर उसमानी को 65580 मत मिले.

जाले विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा ने जीवेश कुमार को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस ने मस्कूर अहमद उस्मानी को टिकट दिया है. इसके साथ ही कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में भाजपा के टिकट पर लड़े जीवेश कुमार ने 62059 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे जदयू के ऋषि मिश्रा को 57439 वोट मिले थे. हार और जीत का अंतर 4620 वोटों का था.

2010 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के विजय कुमार मिश्रा विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के रामनिवास को हराया था. जहां विजय कुमार मिश्रा को 42590 मत मिले थे, वहीं रामनिवास ने 25648 वोट हासिल किये थे. यहां हार का अंतर 16942 वोटों का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें