24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamalpur Election Result 2020: जमालपुर में लगातार तीन बार से जीत रहे जदयू के शैलेश कुमार को कांग्रेस के अजय कुमार सिंह ने हराया

Jamalpur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: जमालपुर में लगातार तीन बार से जीत रहे जदयू के शैलेश कुमार को कांग्रेस के अजय कुमार सिंह ने हराया.

Jamalpur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: मुंगेर जिला की जमालपुर विधानसभा सीट पर लगातार तीन बार से जीत दर्ज करते आ रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शैलेश कुमार को कांग्रेस के अजय कुमार सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हरा दिया. अजय कुमार ने 4432 मतों के अंतर से शैलेश को पराजित किया. अजय कुमार को कुल 57196 वोट मिले, जबकि जदयू के शैलेश को 52764 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे. एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार को यहां 14502 वोट मिले.

यहां नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने जदयू (JDU) के शैलेश कुमार को टिकट दिया था, तो राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) नीत महागठबंधन (Grand Alliance) ने कांग्रेस के अजय कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. यहां चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) ने दुर्गेश कुमार सिंह को उतारा था.

वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर जदयू के शैलेश कुमार ने लोजपा के हिमांशु कुंवर को 15 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था. राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन के उम्मीदवार शैलेश कुमार को 67,273 मत मिले थे, जबकि लोजपा के हिमांशु कुंवर को 51,797 वोट प्राप्त हुए थे. हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे थे. पार्टी ने इस बार उनकी जगह दुर्गेश कुमार को टिकट दिया है.

Also Read: Banka Election Result 2020: भाजपा के राम नारायण ने बांका में राजद के जावेद इकबाल को दी पटखनी

वर्ष 2010 में भी जदयू के शैलेश कुमार ही जमालपुर से विधायक चुने गये थे. शैलेश ने तब लोजपा की साधना देवी को 21 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था. तब जदयू के शैलेश कुमार को 48,337 वोट प्राप्त हुए थे, जबकि लोजपा की साधना देवी को सिर्फ 27,195 मत हासिल हुए थे.

Also Read: Katoria ST Election Result 2020: बांका जिला की कटोरिया (एसटी) सीट भाजपा ने राजद से छीनी, निक्की हेम्ब्रम ने स्वीटी सीमा को 6704 मत से दी शिकस्त

वर्ष 2005 में जदयू के ही शैलेश कुमार ने विजय का पताका लहराया था. उस वक्त उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उपेंद्र प्रसाद वर्मा को करीब 33 हजार मतों के अंतर से हरा दिया था. शैलेश कुमार को इस चुनाव में 52,682 मतदाताओं का समर्थन हासिल हुआ था, जबकि उपेंद्र प्रसाद वर्मा के पक्ष में 19,976 लोगों ने मतदान किया था.

Also Read: Dhauraiya SC Election Result 2020: बांका जिला की धौरैया विधानसभा सीट पर राजद ने किया कब्जा, भूदेव चौधरी ने मनीष कुमार को हराया

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें