12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Minapur Election Result 2020: जदयू-राजद की टक्कर के बीच जीते राजद के राजीव कुमार

Minapur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुजफ्फरपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 90 मीनापुर सीट पर जदयू-राजद के बीच कांटे की टक्कर के राजद के राजीव कुमार ने जीत दर्ज की है.

Minapur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुजफ्फरपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 90 मीनापुर सीट पर राजद के राजीव कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के मनोज कुमार को 15512 मतों के अंतर से हरा दिया है. राजीव कुमार को कुल 60618 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मनोज कुमार को 44506 मत मिले.

मीनापुर विधानसभा सीट पर जदयू ने मनोज कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजेडी के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव चुनावी मैदान में थे. मनोज कुमार की गिनती क्षेत्र के एक सफल किसान के तौर पर होती है. मनोज जैविक और आधुनिक खेती करते हैं.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के टिकट पर लड़े राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने भाजपा के अजय कुमार को हराया था. राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को 80,790 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार को 56580 वोट मिले थे. हार का अंतर 24210 वोटों का था.

2010 के चुनाव में भी इस सीट से जदयू के दिनेश प्रसाद विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को हराया था. जहां दिनेश प्रसाद को 42286 मत मिले थे, वहीं राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने 36884 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 5402 वोटों का था.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें